Preparation for 7-Day Shiva Mahapuran Katha in Singheshwar from April 21-27 ख्यात कथा वाचक प्रदीप मिश्रा मवेशी हाट मैदान में सुनाएंगे कथा, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsPreparation for 7-Day Shiva Mahapuran Katha in Singheshwar from April 21-27

ख्यात कथा वाचक प्रदीप मिश्रा मवेशी हाट मैदान में सुनाएंगे कथा

सिंहेश्वर में 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मश्रिा कथा का वाचन करेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जैसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 19 April 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
ख्यात कथा वाचक प्रदीप मिश्रा मवेशी हाट मैदान में सुनाएंगे कथा

सिंहेश्वर, निज संवाददाता । बाबा नगरी सिंहेश्वर में 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है। सिंहेश्वर के मवेशी हाट मैदान में बने भव्य पंडाल में कथा का वाचन अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मश्रिा करेंगे। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और आवागमन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए एक हजार से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि एक हजार पुलिस बल की मांग की गई है। एएसपी ने थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी चेतनानंद झा ने प्लान तैयार किया है।

21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक मेडिकल कॉलेज से पुलिस लाइन तक सिंहेश्वर मुख्य बाजार में सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक नो इंट्री लागू रहेगी। श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज से कार्यक्रम स्थल तक तीन किलोमीटर और पुलिस लाइन से एक किलोमीटर पैदल चलना होगा। कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर नो इंट्री लागू रहेगी। मधेपुरा से सहरसा और सुपौल की ओर जाने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा। सुपौल और पिपरा की ओर से आने वाली गाड़ियों को पुलिस लाइन के पास रोक दिया जाएगा। मधेपुरा से आने वाले ई-रक्शिा और टेम्पू नारियल बोर्ड पर रुकेंगे। निजी स्कूलों की बसें नहीं चलेंगी। आपातकालीन सेवा को छोड़कर किसी भी वाहन को नो इंट्री जोन में प्रवेश नहीं मिलेगा।

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जाएगा विशेष ख्याल:मधेपुरा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 150 शौचालय, 50 चापाकल और 20 मोटर और 130 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पीने के पानी की अलग व्यवस्था रहेगी। कई स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है। दूसरी तरफ दरभंगा, मधुबनी, पटना, मुजफ्फरपुर, वीरपुर, सुपौल और गम्हरिया की ओर से आने वाली गाड़ियों को पुलिस लाइन से पहले रोक दिया जाएगा। ड्रॉप गेट के पास दंडाधिकारी और पुलिस बल भारी संख्या में कार्यक्रम स्थल पर तैनात किए जाएंगे।

सिंहेश्वर में आठ स्थानों पर पार्किंग की रहेगी व्यवस्था: सिंहेश्वर। सिंहेश्वर के आसपास आठ स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पी1 बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस, पी2 नारियल विकास बोर्ड भेलवा रोड, पी3 पिपरा रोड पुलिस लाइन और गम्हरिया रोड पुलिस लाइन, पी4 राधाकृष्ण चौक रोड नंबर 18, पी5 ब्लॉक कैंपस, पी6 हाई स्कूल के बगल विजय टेकरीवाल कैंपस, पी7 लालपुर सरोपट्टी रोड आरा मिल धर्मकांटा के पास और पी8 रामपट्टी स्कूल के बगल में पार्किंग रहेगी। दूसरी तरफ शहर को तीन रंगों में बांटा गया है। लाल रंग वाले क्षेत्र नो इंट्री जोन होंगे। पीले रंग वाले क्षेत्र ऑटो जोन रहेंगे। हरे रंग वाले क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहन चल सकेंगे। भेलवा रोड, शांतिवन गली, गम्हरिया रोड, पिपरा रोड, रामपट्टी रोड, हॉस्पिटल रोड, कुमारखंड बिरेली रोड, पंडा टोला रोड और लालपुर-सरोपट्टी रोड पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।