बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली, गंभीर
ग्वालपाड़ा में बुधवार सुबह एक शिक्षक मणिकांत कुमार को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। शिक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहाँ से उसे पटना भेजा गया। घटना से...

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा - खुरहान रोड पर श्याम दरगाह के पास बुधवार की सुबह करीब 10 बजे बदमाशों ने गोली मार कर एक शिक्षक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी शिक्षक को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिक्षक को भर्ती कराया गया। मेडिकल कॉलेज से उसे पटना रेफर कर दिया गया। गोली लगने से जख्मी शिक्षक मणिकांत कुमार (26 वर्ष) अपने पिता ब्रजेश यादव को झलाड़ी गांव में छोड़ कर बाइक से उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के नयानगर गांव जा रहे थे। श्याम दरगाह से थोड़ी दूर पहले पुलिया के निकट पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर उस पर गोली चला दी। गोली छाती में लग कर बाहर निकल गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे ई- रिक्शा से उसे सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज से उसे पटना रेफर कर दिया गया। गोली लगने से जख्मी शिक्षक मणिकांत कुमार मुरलीगंज थाना क्षेत्र के तिलकोरा वार्ड 11 गांव के निवासी हैं।
जख्मी शिक्षक के पिता ब्रजेश यादव ग्वालपाड़ा प्रखंड के झलाड़ी गांव में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जख्मी शिक्षक के छोटे भाई सोनू कुमार ने बताया कि दोनों पिता - पुत्र एक ही बाइक पर सवार होकर घर से स्कूल के लिए निकले थे। पिता को स्कूल छोड़ कर उसका भाई नयानगर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। एसडीपीओ अविनाश ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद थाना पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
शिक्षकों को दिनदहाड़े गोली मार कर जख्मी किए जाने की घटना से क्षेत्र के लोगों में भय की स्थिति बन गयी है। घटना के बाद से सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोगों में भी भय व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने कहा कि बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने लगा है। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में जख्मी शिक्षक का बयान दर्ज कर लिया गया है। बाइक सवार बदमाशों को को पहचानने से उसने इंकार किया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।