सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस चौकस
बाबूबरही में सिंदूर ऑपरेशन के बाद स्थानीय पुलिस और एसएसबी बल ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। एएसएचओ संतोष कुमार के नेतृत्व में संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और वाहनों की सघन जांच की जा...

बाबूबरही। सिंदूर ऑपरेशन के बाद ग्रामीण क्षेत्र की सभी सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा मोर्चा पर डटी है। बरैल, मदनेश्वरस्थान, पिपराघाट, बाबूबरही, सलखनियां, भटचौरा सहित अन्य विभिन्न इलाकों में स्थानीय पुलिस और एसएसबी बल गश्त लगा कर चौकसी बरत रहे। एएसएचओ संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआई राजकेसर सिंह, लालबाबू राय आदि अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ सार्वजनिक स्थानों से गुजरने वाले संदिग्धों पर नजर रख रहे हैं। सड़कों से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वहीं सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल को लेकर एसपी योगेंद्र कुमार का यह कहना है कि ये ड्रिल का मकसद नागरिकों को संभावित युद्ध अथवा आपदा जैसी स्थिति से निपटने की जानकारी से अवगत कराना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।