वाहन ने राहगीर को कुचला पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
झंझारपुर में कमला बलान पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल राहगीर आधे घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसकी हालत नाजुक है। घायल की पहचान मो...

झंझारपुर, निसं। झंझारपुर थाना क्षेत्र के कमला बलान पुल के समीप एनएच 27 पर बुधवार को अज्ञात वाहन ने एक राहगीर को कुचलकर फरार हो गया। गंभीर रूप से जख्मी हालत में राहगीर करीब आधा घंटा तक सड़क पर दर्द से छटपटाते रहा लेकिन किसके ने उसकी मदद नहीं की। जबकि एक लाइन में वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। बाद में सूचना मिलने पर झंझारपुर थाना की पुलिस वहां पहुंची और उसे अपनी गाड़ी में उठा कर अनुमंडलीय अस्पताल पंहुचाया। उसकी हालत काफी नाजुक थी और प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने बेहतर चिकित्सा के लिए डीएमसीएच कर दिया। चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि जख्मी के एक पैर कुचला हुआ था और शरीर के विभिन्न हिस्सा से खून बह रहा था। झंझारपुर के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि जख्मी की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी मो सुकु अहमद के 40 वर्षीय पुत्र मो सकुर अली के रूप में हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।