बॉर्डर से सटे 15 किमी के दायरे में एसएसबी का सर्च अभियान जारी
भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर के बाद, इंडो-नेपाल बॉर्डर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सीमा पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है, जो 24 घंटे गश्त कर रहे हैं। एसएसबी संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों की खोज में...
जयनगर, एक संवाददाता। भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर के पाकिस्तान में कार्रवाई के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर हाई अलर्ट पर है। बॉर्डर पर अतिरिक्त जवानों को चौकसी में लगाया गया है। जवान बॉर्डर के आउटपोस्ट के अलावे नेपाल से आने जाने वाले सभी छोटे बड़े जगहों पर 24 घंटे सघन गश्ती कर रही है। ताकि कोई भी असमाजिक तत्व व संदिग्ध उसपार से इसपार या इसपार से उसपार न हो सके। ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। इसके अलावे एसएसबी द्वारा बॉर्डर से सटे 15 किमी दायरे तक के गांव व शहर में सर्च अभियान चला रही है।
खासकर होटलों, स्टेशन,बस पड़ाव व अन्य जगहों पर संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक की टोह ले रही है। दो चार दिन के भीतर कोई नये लोग इधर तो नहीं आ रहे हैं। मालूम कि पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी के 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों के देश वापसी के निर्देश दिये गये थे। आशंका है कि जिन पाकिस्तानियों का समय सीमा समाप्त होने के बाद बॉर्डर रास्ते नेपाल रास्ते न जा सके। एसएसबी जवान असमाजिक तत्वों के साथ साथ खासकर पाकिस्तानी नागरिकों को इस बॉर्डर से नेपाल जाने की सम्भावनाओं की टोह को लेकर हाई अलर्ट पर है। बॉर्डर क्रॉस करने वाले सभी लोगो के आईडी प्रूफ की गहन जांच के उपरांत ही प्रवेश व निकासी हो पाती है। एसएसबी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी व डीसी विवेक ओझा ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपरांत बॉर्डर हाई अलर्ट पर है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर के 15 किमी के दायरे में गांव व शहर में भी सर्च चलाया जा रहा है। संदिग्धों पर जवानों की पैनी नजर है। एसएसबी ने लोगों से की अपील, संदिग्धों को देखते शीघ्र दे सूचना: एसएसबी 48वीं बटालियन के डीसी विवेक ओझा ने लोगों, दुकानदारों, होटल मालिकों से अपील की है कि अगर दो चार दिनों में कोई नया संदिग्ध लोग दिखे तो एसएसबी या प्रशासन को सूचना दें। ताकि क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा सके। भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर के कामयाबी के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर संदिग्धों की टोह लेने के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सम्भावना है कि कोई असमाजिक तत्व या पाकिस्तानी संदिग्ध इस इलाके से आ या जा न सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि नेशनल सुरक्षा के लिहाज से गांव हो या शहरी लोग संदिग्धों की सूचना तुरंत दें। जयनगर रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन की कड़ी सुरक्षा भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपरांत एतिहातन जयनगर स्टेशन पर रेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है। आने जाने वालों पर पैनी नजर है। जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी व जवान मुस्तैदी से स्टेशन पर निगाहे बनाये हुये हैं। सीसीटीवी कैमरे पर जवान हर आने जाने वालों पर पैनी नजर रखे हैं। आरपीएफ के प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान अलर्ट पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।