Madhubani Meeting Discusses Collective Upanayan Ceremony Registration 101 बरुआ का 29 को होगा उपनयन, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Meeting Discusses Collective Upanayan Ceremony Registration

101 बरुआ का 29 को होगा उपनयन

मधुबनी में ब्रम्हर्षि विकास सेवा संस्थान की बैठक हुई, जिसमें 29 मई को सामूहिक उपनयन संस्कार के लिए बरुआ के निबंधन पर चर्चा की गई। 101 बरुआ का निबंधन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें 41 का निबंधन पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 7 May 2025 01:01 AM
share Share
Follow Us on
101 बरुआ का 29 को होगा उपनयन

मधुबनी। ब्रम्हर्षि विकास सेवा संस्थान की बैठक मंगलवार को गंगा सागर स्थान निधि चौक पर हुई। अध्यक्षता संजय पांडे ने किया। 29 मई को सामूहिक उपनयन संस्कार के लिए बरुआ और आगंतुक अतिथि के स्वागत पर विस्तार से चर्चा हुई। 101 बरुआ का निबंधन के लिए गांव गांव जाने का निर्णय लिया गया। 41 बरुआ का निबंधन हो चुका है। 25 मई को निबंधन का अंतिम तिथि है। बैठक में सचिव अरुण कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रविंद्र नारायण राय आदि शामिल थे। उपाध्यक्ष महंत रत्नेश्वर दास, संरक्षक उपेंद्र सिंह, श्याम नंदन तिवारी, विजय चंद्र दुबे, राम नरेश ठाकुर, पप्पू सिंह, बबलू सिंह, नवनीत कुमार, शशि देव, ललन ठाकुर, प्रिय रंजन, राघवेंद्र, फूल ठाकुर, रमणजी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।