Madhubani s Malgodam Road Crumbling Infrastructure Poses Safety Risks मालगोदाम रोड में पुलिया महीनों से है टूटी, हादसे का रहता डर, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani s Malgodam Road Crumbling Infrastructure Poses Safety Risks

मालगोदाम रोड में पुलिया महीनों से है टूटी, हादसे का रहता डर

मधुबनी के मालगोदाम रोड पर जर्जर पुलिया और सड़क की स्थिति गंभीर है। 13 नंबर गुमटी के पास पुलिया टूटी हुई है, जिससे हर दिन हादसों का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोग प्रशासन की अनदेखी से चिंतित हैं। सिटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 4 May 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
मालगोदाम रोड में पुलिया  महीनों से है टूटी, हादसे का रहता डर

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। शहर के मालगोदाम रोड में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जर्जर पुलिया पर हर दिन सैकड़ों वाहन चलती है। 13 नंबर गुमटी स्थित जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के समीप महीनों से पुलिया टूटी हुई है,जो हादसे को आमंत्रण दे रहा है। स्थिति ये है कि बस या ट्रक गुजरने पर पुलिया में कंपन होने लगता है। रेलवे की इस सड़क का निर्माण कई बार नगर निगम करा चुकी है। लेकिन अभी सड़क रेलवे का कह कर अपना पल्ला झाड़ रही है। मालगोदाम रोड सड़क की मरम्मत नहीं होने से वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गयी है। स्टेशन चौक एवं प्राइवेट बस स्टैंड से सभी बसें इसी रोड होकर 13 नंबर गुमटी को पार करती है।

यह शहर का लाइफ लाइन रोड है। लेकिन इस रोड में तीन पुलिया जर्जर हो गई। रोड भी कई जगहों पर जर्जर होकर दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। मालगोदाम रोड बस स्टैंड के समीप काफी जर्जर हो गया है। 13 नंबर गुमटी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के समीप पुलिया और पीसीसी रोड पुरब की तरफ टूट गई है। वहां पर वाहन को साइड लेने में भी परेशानी होती है। रात में हमेशा गाड़ी पलटने की आशंका बनी रहती है। हाल ही में एक कार इस गड्ढे में फंस कर नीचे चली गयी गयी थी। स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार में बैठे पूरे परिवार को बचाया। स्थानीय उदय कुमार, महादेव मिश्र, सतीश कुमार, मो. मूसा सहित कई लोगों ने बताया कि ट्रक व बस के साथ जिला प्रशासन और नगर निगम की गाड़ी भी मालगोदाम रोड होकर जाती व आती है। लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जब हादसा होगा उसके बाद प्रशासन की नींद खुलेगी। सबसे अधिक डर स्कूल की गाड़ी के वहां से पास करने पर होता है। शहर की इस गंभीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार वाहन चालक वहां पर दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। शहर का मालगोदाम रोड लाइफ लाइन रोड है। 13 नंबर गुमटी की ओर से और गोशाला चौक की ओर से एनएच 527 ए सड़क से वाहन चालक सीघे मालगोदाम रोड होकर स्टेशन चौक आते हैं। उसी प्रकार स्टेशन रोड में जाम लगने पर वाहन चालक मालगोदाम रोड होकर 13 नंबर गुमटी पर एनएच 527 होकर निकलते हैं। प्राइवेट बस स्टैंड से सभी बसें 13 मालगोदाम रोड होकर 13 नंबर गुमटी पार कर रांटी और चकदह होकर जलधारी चौक से पंडौल की ओर जाती है। फिर भी न तो इस सड़क की मरम्मत की जा रही है न इस सड़क की जर्जर पुलिया की। इस सड़क के चौड़ीकरण होने से वाहन चालकों को राहत मिल सकती है। मालगोदाम रोड में टूटे हुए सड़क की जल्द मरम्मत होगी। इसके लिए जेई को एस्टीमेट बनाने को कहा गया है। -राजमणि कुमार गुप्ता, सिटी मैनेजर,नगर निगम, मधुबनी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।