दारोगा पर हमला करने वाला भेजा गया जेल
मधुबनी में, पुलिसकर्मी उपेंद्र सिंह के साथ मारपीट करने वाले माधव झा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तारी के बाद बाथरूम ले जाते समय उसने चौकीदार को धक्का देकर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा...

मधुबनी,विधि संवाददाता। दारोगा व चौकीदार के साथ मारपीट करने वाला सनकी युवक माधव झा को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी तेज कुमार प्रसाद ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। शुक्रवार को नगर थाना पर उपेंद्र सिंह से मारपीट करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में पेशी से पूर्व शनिवार को बाथरूम ले जाने के दौरान माधव ने चौकीदार को पटक कर भागने की कोशिश की हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने बुद्धिमानी और बहादुरी दिखाते हुए उसे कुछ दूर बाद पकड़ लिया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि दो चौकीदार उसे बाथरूम ले जा रहा था इसी दौरान दोनों चौकीदार को झकझोर कर गिरा दिया।
और थाना से भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान भी उसका तांडव जारी रहा। कोर्ट में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को भच्छी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम हंगामा कर रहे माधव झा एवं आलोक झा को थाना लाया था। शराब का गंध आने पर मेडिकल कराया गया तो आलोक झा अल्कोहल पॉजिटिव पाया गया। जबकि माधव झा अपने अभिभावक से थाना पर उलझ गए। दारोगा उपेंद्र सिंह हस्तक्षेप कर माधव झा को समझाने लगे। इसी दौरान उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।