पहलवानों ने एक-दूसरे को दी पटखनी
लदनियां के पथराही गांव में रामजानकी मंदिर परिसर में महावीर जयंती पर राजा रामचंद्र राज्याभिषेक महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन अवकाश प्राप्त एचएम वीणा कुमारी,...
लदनियां। प्रखंड के पथराही गांव में स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में महावीर जयंती पर आयोजित राजा रामचंद्र राज्याभिषेक महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता के प्रथम दिन शुक्रवार को दंगल का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अवकाश प्राप्त एचएम वीणा कुमारी, अरुण सिंह, राजीव चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से किया। कुश्ती प्रतियोगिता में नेपाल समेत भारत के विभिन्न राज्यों से आए मिहला व पुरुष पहलवानों ने भाग लिया। कुश्ती देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहलवानों ने धोबियापाट दांव का प्रयोग कर एक- दूसरे को पटखनी दी। वीणा कुमारी ने कहा कि कुश्ती से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।