राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 पीठ में मामलों की सुनवाई
मधुबनी में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। सिविल कोर्ट, झंझारपुर और बेनीपट्टी न्यायालय में सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर...

मधुबनी, विधि संवाददाता। आगामी 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। मधुबनी सिविल कोर्ट के आलावा झंझारपुर एवं बेनीपट्टी न्यायालय में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाएगा। प्राधिकार के सचिव संदीप चैतन्य ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी के निर्देश पर मुकदमों की सुनवाई के लिए जिला कोर्ट में अलग-अलग पांच बेंच का गठन किया है। झंझारपुर में तीन बेंच का गठन किया गया है जबकि बेनीपट्टी में दो बेंच का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी बेंच में न्यायिक पदाधिकारी को पीठासीन पदाधिकारी बनाय गया है। पक्षकारों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय योग्य आपराधिक मामले, पारिवारिक मामले, क्लेम वाद, बिजली, टेलीफोन, चाइल्ड लेबर एक्ट एवं बैंक ऋण से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।