National Lok Adalat Scheduled on May 10 in Madhubani Courts राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 पीठ में मामलों की सुनवाई, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNational Lok Adalat Scheduled on May 10 in Madhubani Courts

राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 पीठ में मामलों की सुनवाई

मधुबनी में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। सिविल कोर्ट, झंझारपुर और बेनीपट्टी न्यायालय में सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 7 May 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 पीठ में मामलों की सुनवाई

मधुबनी, विधि संवाददाता। आगामी 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। मधुबनी सिविल कोर्ट के आलावा झंझारपुर एवं बेनीपट्टी न्यायालय में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर मामलों का निष्पादन किया जाएगा। प्राधिकार के सचिव संदीप चैतन्य ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी के निर्देश पर मुकदमों की सुनवाई के लिए जिला कोर्ट में अलग-अलग पांच बेंच का गठन किया है। झंझारपुर में तीन बेंच का गठन किया गया है जबकि बेनीपट्टी में दो बेंच का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी बेंच में न्यायिक पदाधिकारी को पीठासीन पदाधिकारी बनाय गया है। पक्षकारों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय योग्य आपराधिक मामले, पारिवारिक मामले, क्लेम वाद, बिजली, टेलीफोन, चाइल्ड लेबर एक्ट एवं बैंक ऋण से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।