पीएम आवास लाभ से वंचित हैं दो हजार लाभार्थी
बाबूबरही में पीएम आवास योजना के तहत दो हजार से अधिक लोग वर्षों से लाभ से वंचित हैं। 24 अप्रैल को पीएम के दौरे से पहले सभी भुगतान प्रक्रियाएँ पूरी करनी थीं, लेकिन अवैध वसूली और बिचौलियों की समस्या बनी...

बाबूबरही । बेघर लोगों को आवास का सपना पूरा होगा। लेकिन प्रखंड क्षेत्र में दो हजार से अधिक लोग वर्षों से यह सपना देख रहे हैं। पीएम आवास योजना लाभ से प्रखंड क्षेत्र में अबतक दो हजार से अधिक लाभार्थी वंचित है। जबकि, वंचित लाभार्थियों के बीच होने वाले भुगतान को लेकर जिले में पीएम का दौरा हो चुका है। 24 अप्रैल के पीएम के आगमन से पूर्व ही भुगतान की सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाना था। इसके लिए विभाग की ओर से कई निर्देश दिए गए हैं। पीएम के पहुंचते ही लाभुकों के खाते पर प्रथम किस्त का भुगतान किया जाना था।
बता दूं कि प्रखंड स्तर पर पीएम आवास योजना का शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं हुआ। लक्ष्य के विरुद्ध करीब 2017 लाभुकों के खाते पर पैसा तक ट्रांसफर नहीं हुआ। वजह जो भी रहा हो। लेकिन खबर यह है कि 24 अप्रैल के भुगतान को लेकर लाभुकों से अवैध वसूली नहीं हो रहा। वैसे भी सभी पंचायतों में अवैध वसूली में सहायक के साथ बिचौलिया हावी है। प्रखंड ऑफिस के मुलाजिम शत प्रतिशत अवैध वसूली नहीं होने से नाराज है। आलम यह है कि योजना लाभ से वंचित लाभार्थी दर दर भटकने को विवश हैं। डीएम द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को लेकर जिले के एक बीडीओ को पुरस्कृत भी कर चुके हैं। जानकारों की मानें तो पीएम के दौरे के बाद जो भुगतान हुआ उसके लिए लाभार्थी अवैध राशि देने में कोताही बरत रहे हैं। जिससे सरकार के पंचायत और प्रखंड स्तर के तंत्र और बिचौलिया में काफी नाराजगी है। इसका प्रभाव वंचित लाभुकों के भुगतान पर पड़ रहा। स्थिति ये है कि वंचित लाभार्थी के भुगतान पर ग्रहण लगा हुआ है। इसके निदान के लिए यह होना चाहिए कि जिलास्तरीय समीक्षा करके अद्यतन स्थिति उपरांत अवशेष लाभार्थियों को शीघ्र भुगतान कराई जाए। वंचित लाभुकों में अफरा तफरी मचा हुआ है। इधर, बीडीओ राधारमण मुरारी ने समुचित कार्रवाई की जानकारी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।