Making JDU RJD alliance my political mistake, Prashant Kishor states lashed out at Tejashwi JDU-RJD का गठबंधन कराना मेरी राजनीतिक भूल, प्रशांत किशोर का बड़ा बयान; तेजस्वी पर भी बरसे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Making JDU RJD alliance my political mistake, Prashant Kishor states lashed out at Tejashwi

JDU-RJD का गठबंधन कराना मेरी राजनीतिक भूल, प्रशांत किशोर का बड़ा बयान; तेजस्वी पर भी बरसे

  • प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस तरह की राजनीति नीतीश कुमार ने 2014 तक की, उससे प्रदेश प्रगति कर रहा था। इसी वजह से उनसे जुड़ा था। लेकिन राजद के साथ गठबंधन कराना मेरी भूल थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, अजय कुमार पांडे, मुजफ्फरपुरSun, 9 March 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
JDU-RJD का गठबंधन कराना मेरी राजनीतिक भूल, प्रशांत किशोर का बड़ा बयान; तेजस्वी पर भी बरसे

जन सुराज के संस्थापक और कभी देश की राजनीति में चुनावी रणनीतिकार के रूप में चर्चित प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की बेदाग छवि देखकर ही उनके साथ जुड़ा था। यही कारण है कि उनको मुख्यमंत्री बनाए रखने के लिए राजद से गठबंधन बनाने की सलाह दी थी। लेकिन, अब तक की मेरी सबसे बड़ी राजनीतिक भूल है। रविवार को स्थानीय परिसदन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार किया।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस तरह की राजनीति नीतीश कुमार ने 2014 तक की, उससे प्रदेश प्रगति कर रहा था। विकास कार्यों की गति भले ही तेज ना हो, लेकिन आकार लेने लगी थी। लेकिन 2015 में मिली हार से बौखलाए नीतीश कुमार ने प्रदेश की राजनीति में एक नई परंपरा की शुरुआत कर दी। वे सत्ता में बने रहने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाने लग गए। उन्होंने सभी राजनीतिक मार्यादाओं को ताक पर रख दिया। इसी कारण मैंने उनसे अपनी दूरी बना ली।

ये भी पढ़ें:मेरे सुझाव पर मुख्यमंत्री बने नीतीश, सीएम पर हमला कर क्या बोले प्रशांत किशोर

उन्होंने कहा कि अब तो हालत उससे भी ज्यादा खराब हो गई है। केवल नीतीश कुमार ही पलटू राम नहीं हैं, बल्कि सत्ता में बने रहने के लिए तेजस्वी और भाजपा के नेता भी किसी भी हद तक समझौता करने के लिए तैयार हैं। कह सकते हैं कि अब सभी पलटूराम हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:मोदी, नीतीश और लालू को प्रशांत किशोर ने एक साथ ऐसे लपेटा

पीके ने कहा कि वे बिहार और बिहार की अस्मिता की पहचान दिलाने की मुहिम पर हैं। साथ ही बिहार की दुर्दशा को भी दूर करना चाहते हैं। इसके लिए राजनीतिक रूप से मजबूत होना जरूरी था। वे आनेवाले चुनावों में अकेले दम प्रदेश की सभी 243 विधान सभा चुनावों में भाग लेंगे। चुनाव बाद भी उनकी पार्टी किसी गठबंधन में शामिल नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:लालू परिवार के किले को कैसे भेदेंगे प्रशांत किशोर? राघोपुर से लड़ना है चुनौती
ये भी पढ़ें:पेंशन, लोन, रोजगार… प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने किए पांच बड़े वादे
ये भी पढ़ें:चिराग पासवान को पसंद आया तेजस्वी यादव का वादा, पीके की भी तारीफ कर दी