पीपराकोठी बीईओ सह डीपीओ की हुई विदाई
पीपराकोठी में शुक्रवार को डीपीओ नित्यम कुमार गौरव की विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एचएम द्वारा उन्हें पुष्प और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। गौरव ने कहा कि पीपराकोठी से मिले स्नेह को भुलाना...

पीपराकोठी, एक संवाददाता। डीपीओ माध्यमिक शिक्षा सह प्रभारी बीईओ नित्यम कुमार गौरव की विदाई सह सम्मान समारोह शुक्रवार को स्थानीय मॉडल स्कूल के सभागार में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी एचएम द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ, माला, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर भावुक होकर उन्होंने कहा कि उन्हें इस अवधि में पीपराकोठी से जो प्रेम व स्नेह मिला शायद इसे भुलाना असंभव है। वही एचएम मनोज ठाकुर ने डीपीओ श्री गौरव के साथ बिताए अनुभवों को साझा करते हुए उनकी सराहना किया। कहा कि उनके साकारात्मक मार्गदशन सभी शिक्षकों के अमृत स्वरूप था। उनकी शिक्षकों से स्नेह भाव से काम करने की कला अतुलनीय थी। गौरतलब हो कि श्री गौरव ने शिक्षा विभाग के आदेश पर अपने बीईओ का प्रभार बीपीआरओ स्वेता सुमन को दिया है। मौके मनोज ठाकुर, पंकज कुमार शर्मा, फैयाज आलम, शैलेंद्र कुमार, चतुर्भुज बैठा, राजेश सिंह, गणेश पासवान, रुमित रौशन, राजेश कुमार सिन्हा, नागेन्द्र प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, अरविंद कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह, रमाकांत यादव, चन्द्रभूषण, राजवंशी राम, महेश राम, बबिता यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।