Horror Killing Investigation Police Uncover Remains of Teen in Bhatinia Village घोड़ासहन : कब्र से निकाला शव का जला अवशेष, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsHorror Killing Investigation Police Uncover Remains of Teen in Bhatinia Village

घोड़ासहन : कब्र से निकाला शव का जला अवशेष

घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भटिनिया ग्राम के श्मशान में एक किशोरी की अधजली हड्डियाँ मिली हैं। पुलिस को संदीप की हत्या में गुड्डू साह और उनके परिवार पर संदेह है। संदीप की हत्या के बाद उसकी प्रेमिका का शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 10 May 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
घोड़ासहन : कब्र से निकाला शव का जला अवशेष

घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भटिनिया ग्राम के श्मशान के एक कब्र को खोद कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने शुक्रवार को एक किशोरी के अधजली हड्डियों को बरामद किया। उसकी हॉरर किलिंग की आशंका जतायी जा रही है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय के अनुसार बरामद हड्डियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। विदित हो कि विगत 29 अप्रैल को मक्के के खेत से भटिनिया ग्राम के रामविलास प्रसाद के 18 वर्षीय पुत्र संदीप के शव को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया था। शव फूला हुआ था और उससे काफी दुर्गंध आ रही थी। रामविलास प्रसाद ने पुलिस को दिये आवेदन में गांव के ही गुड्डू साह व उनके आधा दर्जन को संदीप की हत्या में आरोपित कर गुड्डू साह की बेटी के साथ संदीप का मधुर संबंध बताया था।

और दोनों के बीच बातचीत भी होती थी। लड़की के परिजनों को यह नागवार लगता था। 26 अप्रैल की देर रात कुछ लोग संदीप को घर से बुला कर ले गये। रात में संदीप को गुड्डू साह के साथ देखा गया था। राम विलास प्रसाद ने गुड्डू साह व उनके परिजनों पर संदीप के साथ साथ अपनी लड़की की भी हत्या कर देने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद लड़की के शव को जैसे तैसे जला कर जमीन में दफना दिया गया तथा संदीप के शव को मक्के के खेत में फेंक दिया गया था। रामविलास प्रसाद के आरोप पर संज्ञान लेते मजिस्ट्रेट के रूप में राजस्व पदाधिकारी सकलदेव कुमार व फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में शव के जले अवशेषों को निकाला गया और उसे जांच के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।