One-Day Campus Placement Drive at Mahatma Gandhi Central University महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsOne-Day Campus Placement Drive at Mahatma Gandhi Central University

महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में 9 अप्रैल 2025 को श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह ड्राइव इंजीनियरिंग और प्रबंधन के अंतिम वर्ष के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 10 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

मोतिहारी,नप्रि। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय के वश्विवद्यिालय स्तरीय कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा 9 अप्रैल 2025 को चाणक्य परिसर स्थित पं. राजकुमार शुक्ल सभागार में श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से एक दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह ड्राइव विशेष रूप से इंजीनियरिंग (बी.टेक एवं एम.टेक) तथा प्रबंधन संकाय के अंतिम वर्ष के वद्यिार्थियों के लिए आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य उन्हें करियर की प्रभावशाली शुरुआत का मंच प्रदान करना रहा।

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड की ओर से चयन की प्रक्रिया में पहले सामान्य अभिरुचि परीक्षा और फिर मानव संसाधन साक्षात्कार आयोजित किए गए। चयनित अभ्यर्थियों को अब अंतिम चरण के साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 16 वद्यिार्थियों ने भाग लिया, जिनमें प्रबंधन वज्ञिान विभाग तथा कंप्यूटर वज्ञिान विभाग के छात्र सम्मिलित थे। इनमें से 8 वद्यिार्थियों ने सफलता पूर्वक प्रारंभिक अभिरुचि परीक्षा उत्तीर्ण कर चयन प्रक्रिया के अगले चरण में प्रवेश प्राप्त किया है। इस अवसर पर वश्विवद्यिालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 'महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय अपने वद्यिार्थियों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शक्षिा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है, बल्कि उन्हें उद्योग जगत से जोड़ने एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में भी निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। ' प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. रफीक उल इस्लाम ने कहा कि यह हमारे वद्यिार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। हम भवष्यि में और भी कंपनियों को आमंत्रित करने हेतु प्रयासरत हैं।

इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ. सपना सुगंधा और डॉ. पवन कुमार, जो कि वश्विवद्यिालय स्तरीय प्लेसमेंट सेल के सक्रिय सदस्य हैं, की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंने आयोजन की योजना, समन्वय और क्रियान्वयन में दक्षता के साथ सहभागिता दी। उनके प्रतिबद्ध योगदान से यह कार्यक्रम सुचारु एवं सफल रूप में संपन्न हो सका।

यह आयोजन वश्विवद्यिालय की इंडस्ट्री-अकादमिक सहभागिता को सशक्त बनाने , छात्रों को रोजगारोन्मुख प्रशक्षिण व अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सद्धि हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।