Parent-Teacher Meeting at MS Memorial Public School Enhances Child Development बच्चों के विकास के लिए शक्षिक व अभिभावकों के बीच बेहतर संवाद जरूरी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsParent-Teacher Meeting at MS Memorial Public School Enhances Child Development

बच्चों के विकास के लिए शक्षिक व अभिभावकों के बीच बेहतर संवाद जरूरी

मोतिहारी के एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी वर्गों के लिए अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। 100 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया। प्राचार्य सरदार सतनाम सिंह ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 24 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के विकास के लिए शक्षिक व अभिभावकों के बीच बेहतर संवाद जरूरी

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। शहर के एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी वर्गों के लिए परिचयात्मक अभिभावक-शक्षिक बैठक आयोजित की गई। इसमें प्री-प्राइमरी विंग के 100 से अधिक अभिभावक शामिल हुए। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य सरदार सतनाम सिंह ने बच्चों की समग्र विकास प्रक्रिया के लिए शक्षिकों और अभिभावकों के बीच सशक्त संबंध की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य अभिभावकों और शक्षिकों के बीच सार्थक सहयोग को प्रोत्साहित करना है, जिससे हम बच्चों के भावनात्मक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास को और बेहतर ढंग से दिशा दे सकें। वर्ग शक्षिकों ने अभिभावकों को व्यक्तिगत फीडबैक दिया। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

मौके पर नम्रता शर्मा, प्रियदर्शिनी, सविता, नेहा, प्रियंका, अंजली आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।