Piprakothi Agricultural Hub PM s Vision for Development and Dairy Revolution राष्ट्रीय पटल पर पीपराकोठी कृषि हब के रूप में हुआ स्थापित: सांसद, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPiprakothi Agricultural Hub PM s Vision for Development and Dairy Revolution

राष्ट्रीय पटल पर पीपराकोठी कृषि हब के रूप में हुआ स्थापित: सांसद

पीपराकोठी कृषि हब के रूप में स्थापित हो चुका है। सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि ब्राजील से समझौते से पशु प्रजनन केंद्र बनेगा। किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को 5 लाख तक की सहायता मिलेगी। बिहार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 9 Feb 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय पटल पर पीपराकोठी कृषि हब के रूप में हुआ स्थापित: सांसद

पीपराकोठी, एक संवाददाता। राष्ट्रीय पटल पर पीपराकोठी कृषि हब के रूप में स्थापित हो चुका है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा की सरकार देश के प्रत्येक भाग में विकास की सरिता बहा रही है। उनके नेतृत्व में देश मजबूत और सबल बनते हुए विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। उक्त बातें कृषि उद्यान प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद किसानों को संबोधित करते हुए सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कही। कहा कि वर्ष 18 में ब्राजील से ऐतिहासिक समझौता कर उत्कृष्ट पशु प्रजनन केंद्र स्थापित हुआ, जो दुग्ध क्रांति का पर्याय बनने की ओर अग्रसर है। कहा कि उकृष्ट पशु प्रजनन केंद्र के विस्तार की योजना है। जिसमें उन्नत नस्ल की गायों की खरीददारी की जाएगी। वैज्ञानिकों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किसान क्रेडिट कार्ड लागू किया था। जिसमें वृद्धि कर इस साल की बजट में किसानों के लिए पांच लाख तक कर दिया गया है। सरकार ने बिहार के लिए मखाना बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया है। इससे बिहार के किसानों को भरपूर फायदा होगा।

हर ब्लॉक में लगेगा नियोजन मिला

सांसद ने कहा कि बेरोजगार युवकों के लिए हर ब्लॉक में नियोजन मिला लगेगा। जिससे नौजवानों को रोजगार के अवसर असंगठित क्षेत्र में प्राप्त हो रहा है और आगे भी होगा। जिला में दूध उत्पादन 62 हजार परिवार दूध उत्पादन करते हैं। हर किसानों के खाते में प्रतिमाह 22 करोड रुपए भेजा जा रहा है। पशु आहार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों को गन्ना मंत्री कृष्णंदन पासवान, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार सहित अन्य नेताओं व पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।

इनकी रही उपस्थिति:

कृषि विश्व विद्यालय पूसा के कुलपति डा. पीएस पाण्डेय, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात, पीपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, अटारी पटना के निदेशक, डा. अंजनी कुमार, निदेशक प्रसार शिक्षा पूसा डा. मयंक राय, निदेशक, एनआरसी लीची डॉ. विकास दास डॉ. आईसीएआर पटना के निदेशक अनूप दास, संयुक्त निबंधक संयुक्त सचिव, तिरहुत प्रमण्डल सहकारिता के आरएन पाण्डेय, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको, पटना के अशोक कुमार पालीवाल, जिला नियोजन पदाधिकारी, मोतिहारी के मुकुन्द माधव, जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार, जिला कॉपरेटिव पदाधिकारी प्रिंस अनुपम सिंह, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र मोतिहारी के शुभम कुमार, केविके प्रमुख डॉ अरविंद कुमार सिंह।

140 कंपनियों का लगा था स्टॉल:

उद्यान प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों के 140 स्टॉल लगे थे। जिसमें नियोजनालय मोतिहारी, सीएईटी, पूसा, जैनव मशरूम, गोदरेज, टीसीए ढोली, पूजा कुमारी रीना डे, एनसीसीएफ बालाजी सस्ता आटा चावल, बीएएसएफ, नुजिवीडू प्राइवेट लिमिटेड, एसआरआई, पूसा, पटेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी. जिला उद्योग, बायर प्राइवेट लिमिटेड, इफको, कृष्णा आचार, बापूधाम मिल्क, मदर डेयरी, एनडीआरआई, करनाल, रिओफास्ट एग्री सॉल्यूशन, एनआरसी लीची, नारियल बोर्ड, तिरहुत विप्रम सहकारी संघ लिमिटेड, एनएचबी, एनएचआरडीएफ, हेक्योर प्लांटेशन, भारत नर्सरी, हॉरटी शो रजिस्ट्रेशन काउंटर, खुशबाग नर्सरी एल, सीआईसीआर मेरठ, एनईएल, श्री राम सीड्स आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।