आधे दर्जन विद्यालयों ने नहीं की प्रोजेक्ट एडुकेशन की रिपोर्ट
अरेराज के छह विद्यालयों में प्रोजेक्ट आधारित गतिविधियाँ न होने से पीबीएल पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। तकनीकी टीम के मिंटू कुमार मिश्र ने बताया कि पीबीएल विधि में छात्र वास्तविक समस्याओं को हल करते हैं।...

अरेराज निस। प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग आधारित शिक्षा में प्रखण्ड के छह वैसे विद्यालय जिनके द्वारा अबतक प्रोजेक्ट आधारित गतिविधिशून्य पाए जाने से सभी विद्यालयों की पीबीएल आधारित गतिविधियों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। अरेराज प्रखण्ड के तकनीकी टीम के सदस्य मिंटू कुमार मिश्र नेबताया किप्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) एक शिक्षण विधि है। जिसमें छात्र वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करते हैं। इस विधि में छात्रों को परियोजनाओं पर काम करने के ज़रिए ज्ञान और कौशल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रखंड तकनीकी टीम के सदस्य मिंटू कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत अरेराजप्रखंड में प्रोजेक्ट 2.8 के तहत विद्यालय में बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) एक शिक्षण विधि है। जिसमें छात्र वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करते हैं। इस विधि में छात्रों को परियोजनाओं पर काम करने के ज़रिए ज्ञान और कौशल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। प्रधानाध्यापक यूएमएस हरदिया,जीएमएस अरेराज कन्या,यूएमएस मिश्रौलिया,जीएमएस बभनौली,यूएमएस सरेयाखास,यूएमएस नगदाहा बालक, एवम जीएमएस दामोदरपुरके एचएम को तलब करतेहुए यह कहा गया है कि आपके विद्यालय कापीबीएलसे संबंधित प्रोजेक्ट अभी तक नहीं हुआ है जिसे हरहाल में आज ही जमा करवाना सुनिश्चित करे अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण जिम्मेवारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।