School Infrastructure Crisis Only Three Rooms for 230 Students in Patahi भवन के आभाव में मात्र तीन कमरे में पढ़ते हैं 230 छात्र, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSchool Infrastructure Crisis Only Three Rooms for 230 Students in Patahi

भवन के आभाव में मात्र तीन कमरे में पढ़ते हैं 230 छात्र

पताही प्रखंड के बराशंकर महमदपुर राजकीय मध्य विद्यालय उर्दू में केवल तीन कमरों में वर्ग 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में 230 छात्र-छात्राएं हैं, जबकि चार कमरे हैं, जिनमें से दो की छत टूट गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 27 March 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
भवन के आभाव में मात्र तीन कमरे में पढ़ते हैं 230 छात्र

पताही ,एसं। पताही प्रखंड के बराशंकर महमदपुर राजकीय मध्य विद्यालय उर्दू में मात्र तीन कमरे में वर्ग 1 से वर्ग 8 तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय में अभी मात्र चार कमरे हैं। जिसमें दो कमरे की छत टूट गई थी जिसकी मरम्मत कराई गई है। तथा एक खपरेल मकान है जो कभी भी धारासायी हो सकता है। भवन के आभाव में उसमे पठन पाठन का कार्य लिया जाता। विद्यालय में वर्ग 1 से वर्ग 8 तक की पढ़ाई होती है। लगभग 230 छात्र छात्राएं नामांकित हैं। स्कूल में 8 शिक्षक व 2 शिक्षा सेवक कार्यरत हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंतज़ार अहमद ने बताया कि विद्यालय में भवन की काफ़ी कमी है। विगत कई वर्ष से विभाग को कई बार आवेदन दिया गया है कि विद्यालय में भवन की काफ़ी कमी है। पहले दो कमरे का छत टुटा था जिसका निर्माण हुआ है पर अभी भी वर्ग एक से वर्ग आठ तक की पढ़ाई मात्र तीन कमरों में हो रही है। ऑफिस व मध्यान भोजन के सामान का स्टोर भी इन्ही कमरों में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।