Young Man Survives Murder Attempt Over Love Affair in Kesariya युवक को घर बुलाकर गला काटने का हुआ प्रयास, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsYoung Man Survives Murder Attempt Over Love Affair in Kesariya

युवक को घर बुलाकर गला काटने का हुआ प्रयास

केसरिया के कमाल पकड़ी गांव में एक युवक को प्रेम प्रसंग के शक में घर बुलाकर गला काटने की कोशिश की गई। घायल युवक रोहित कुमार ने किसी तरह भागकर जान बचाई और मोतिहारी के नर्सिंग होम में इलाज करा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 11 April 2025 09:00 PM
share Share
Follow Us on
युवक को घर बुलाकर गला काटने का हुआ प्रयास

केसरिया। केसरिया थाना क्षेत्र के कमाल पकड़ी गांव में एक युवक को प्रेम प्रसंग के शक में घर बुलाकर गला काटने की कोशिश की गई। गंभीर रूप से घायल युवक किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला और अब मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाजरत है। घायल युवक की पहचान 24 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है। रोहित ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति के घर उनके तीन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाया करता था। इसी दौरान उसकी पत्नी से उसकी बातचीत फोन पर होने लगी। जब इस बात की भनक उक्त व्यक्ति को लगी, तो रोहित ने दो महीने पहले ट्यूशन जाना बंद कर दिया था। रोहित ने बताया कि उसकी पत्नी लगातार फोन कर दोबारा ट्यूशन आने का अनुरोध करती रही। बीती रात भी उसका फोन आया और उसने कहा कि ह्लआ जाइए, बच्चों को पढ़ाना है।ह्व महिला की बातों पर भरोसा कर रोहित उसके घर गया। जैसे ही वह घर के अंदर पहुंचा, पति व पत्नी ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उस पर धारदार हथियार (तलवार) से हमला कर दिया। रोहित के अनुसार, हमले में उसके गले और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। उसने किसी तरह साहस दिखाते हुए हमलावरों से तलवार छीनी और वहां से भाग निकला। बाद में उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे इस मामले में केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने की सूचना मिली है। फिलहाल घायल युवक का इलाज मोतिहारी में चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।