Parent-Student Conference Held at Government Industrial Training Institute Mirchaibari कटिहार : आईटीआई कॉलेज में स्टूडेंट्स पेरेंट्स मीट का आयोजन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsParent-Student Conference Held at Government Industrial Training Institute Mirchaibari

कटिहार : आईटीआई कॉलेज में स्टूडेंट्स पेरेंट्स मीट का आयोजन

कटिहार में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मिर्चाईबाड़ी में अभिभावक-छात्र सम्मेलन आयोजित हुआ। प्राचार्य राकेश कुमार ने अभिभावकों से बच्चों को समय पर कॉलेज भेजने की अपील की। सम्मेलन में अभिभावकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 20 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार : आईटीआई कॉलेज में स्टूडेंट्स पेरेंट्स मीट का आयोजन

कटिहार। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मिर्चाईबाड़ी में अभिभावक, छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कॉलेज के उपनिदेशक सह प्राचार्य राकेश कुमार ने अभिभावको से बच्चों को ससमय कालेज भेजने के लिए अपील किया। प्राचार्य ने बताया कि अभिभावक और कॉलेज के सभी इंस्ट्रक्टर के बीच एक समन्वय स्थापित करने को लेकर इसका आयोजन किया गया। यह सम्मेलन पहली बार आई टी आई कॉलेज, मिर्चाईबाड़ी में आयोजित की गई । सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष अभिभावकों ने भाग लिया। सभी अभिभावको को समय से बच्चों को कॉलेज भेजने के लिए प्रेरित किया गया। सभी अभिभावको ने शपथ लिया कि हर दिन समय से बच्चों को कालेज भेजा जाएगा।

साथ ही उससे हर दिन पाठ्यक्रम की जानकारी ली जाएगी। छात्र-छात्राओं के समुचित विकास तथा उनके कार्यकलाप की जानकारी देने के लिए अभिभावकों को संस्थान की प्रयोगशाला, कर्मशाला, पुस्तकालय, लैंग्वेज लैब, स्मार्ट लेब, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रयोगशाला, कुशल युवा कार्यक्रम और टाटा द्वारा प्रदत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जिसमें अति आधुनिक मशीनों के द्वारा ट्रेनिंग की व्यवस्था छात्र छात्रों को दी जाने वाली है आदि फैकेल्टी तथा छात्र छात्राओं के बारे में पैरेंट को अवगत कराया गया । अभिभावक सम्मेलन मुख्य रूप से इसलिए किया जाता है कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के अंदर पढ़ाई के प्रति रुचि विकसित हो और उसका विकास हो। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जब भी अभिभावक सम्मेलन होगा। उसमें छात्र-छात्राओं का रिपोर्ट कार्ड भी उनके सामने रखा जाएगा। ताकि बच्चे यह पढ़ व समझ ले कि उनके अभिभावकों को उनकी सारी कार्यप्रणाली की जानकारी है। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार के साथ साथ प्लेसमेंट और विश्वकर्मा योजना के नोडल पदाधिकारी मुकेश कुमार समेत सभी ट्रेड के इंस्ट्रक्टर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।