30 वर्षो बाद भी नहीं बन पाया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन
जमीन अधिग्रहण का मामला अटका पड़ा है। बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन 28 फरवरी 1994 को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था। उदघ

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन का निर्माण 30 वर्ष बाद भी नहीं हो पाया है। जबकि विधानसभा में यह मुद्दा उठता रहा है। जानकारों की मानें तो मुआवजे की राशि को लेकर जमीन अधिग्रहण का मामला अटका पड़ा है। बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन 28 फरवरी 1994 को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने किया था। उदघाटन के बाद से प्रखंड सह अंचल कार्यालय बरियारपुर पीएचसी परिसर में चल रहा है। प्रखंड कार्यलय भवन निर्माण को लेकर विधायक ने भी विधानसभा में मुद्दा उठाया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
2012 में जमीन किया गया था चिन्हित: बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के लिए बरियारपुर मौजा में पीएचसी परिसर से सटे करीब 5 एकड़ जमीन चिन्हित कर अधिग्रहण का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया था। प्रस्ताव भेजने के बाद राज्य सरकार ने जमीन की मुआवजा राशि जोत के जमीन के दर से तय किया था। लेकिन भूस्वामी बास के जमीन का मुआवजा देने की मांग करने लगे।, जिससे जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाया। करीब 12 वर्ष के बाद अब स्थानीय विधायक प्रणव यादव ने सभी भूस्वामियों को वर्तमान दर के अनुसार जमीन का मुआवजा राशि देने की मांग विधानसभा में की है।
कई विधायक विधासभा में उठा चुके हैं मुद्दा: बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण को लेकर बिहार विधानसभा में पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा, पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधायक अनंत कुमार सत्यार्थी, पूर्व विजय कुमार विजय कई बार मुद्दा उठा चुके हैं। बुधवार को मुंगेर विधानसभा के विधायक प्रणव कुमार ने दूसरी बार विधानसभा में बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण का मुद्दा उठाया।
भवन नहीं बनाने से होती है परेशानी: प्रखंड सह अंचल कार्यालय का अपना भवन नहीं रहने से कर्मियों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों एवं काम से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बोले विधायक
विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि किसानों को उचित बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के लिए वह प्रयास कर रहे हैं। जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों को उचित मुआवजा देने को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया है।
प्रणव यादव, विधायक, मुंगेर।
-------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।