भागलपुर साइबर थाना की पुलिस 35 लाख ठगी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
भागलपुर साइबर थाना की पुलिस 35 लाख ठगी मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरारभागलपुर साइबर थाना की पुलिस 35 लाख ठगी मामले में एक आरोपी को क

मुंगेर, निज संवाददाता। भागलपुर साइबर थाना की पुलिस ने 35 लाख 83 हजार की ठगी मामले में पूरबसराय थाना की पुलिस के साथ मिल कर मंगलवार को दिलीप बाबू धर्मशाला खजूरबन्ना निवासी मो. साहेब को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। हालांकि ठगी मामले का नामजद आरोपी मुर्गियाचक निवासी मो.अमन फरार हो गया। जानकारी के अनुसार भागलपुर निवासी नीतेश शर्मा ने 11 जनवरी 25 को साइबर थाना भागलपुर में मुंगेर निवासी मो.अमन के विरुद्ध 35 लाख 83 हजार ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराया था। साइबर थाना कांड संख्या 07/25 में नीतेश शर्मा ने बताया था कि मुंगेर निवासी मो.अमन को 35 लाख 83 हजार रुपये दोगुना करने के नाम पर दिया था। अमन ने चार साल में रुपए दोगुना करने तथा बीच में जरूरत पड़ने पर पैसा वापस लेने की बात भी कही थी। मो.अमन द्वारा 11 लाख 92 हजार रुपये वापस भी किया गया। लेकिन उसके बाद मो.अमन राशि नहीं लौटाने लगा। प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात अनुसंधान करते हुए साइबर थाना भागलपुर के पुलिस राकेश कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम मंगलवार को मुंगेर पहुंची। टीम ने पूरबसराय थाना के पीएसआई विक्की कुमार के साथ नामजद आरोपी मो.अमन के मुर्गियाचक स्थित घर पर छापेमारी की, लेकिन वह फरार मिला। इसके बाद साइबर टीम ने मो.अमन के सहयोगी मो.साहेब को दिलीपबाबू धर्मशाला खजूरबन्ना स्थित आवास से गिरफ्तार किया। इन दोनों के बीच काफी ज्यादा ट्रांजेक्शन होने और सीडीआर जांच के दौरान इन दोनों में बहुत बातचीत भी मिली थी। जिसके आधार पर मो.साहेब को गिरफ्तार कर टीम अपने साथ ले गई।
----
साइबर थाना द्वारा पकड़ाए मो.साहेब के मोबाइल की जांच के दौरान इसकी संलिप्तता साइबर ठगी के अलावा आईपीएल के नाम पर सट्टेबाजी से भी जुड़ा पाया गया। बिजली विभाग के नाम पर विद्युत कनेक्शन कटने की बात कह कर जोड़ने के नाम पर राशि जमा करने का फर्जी मैसेज भेज कर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाने और आईपीएल के नाम पर लोगों का फेक यूजर आईडी बना कर वैटिंग कराने की संलिप्तता सामने आई है। पकड़ाए मो.साहेब ने इन मामलों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की है।
---
पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि साइबर थाना भागलपुर की पुलिस ठगी केस के सिलसिले में आई थी। पूरबसराय थाना के सहयोग से खजूरबन्ना में छापेमारी कर मो.साहेब को गिरफ्तार कर अपने साथ भागलपुर ले गई है। जबकि एक नामजद आरोपी मुर्गियाचक निवासी मो.अमन फरार बताया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।