बिजली चोरी के आरोप में 4 लोगों पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी
मुंगेर में बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभियंता दीपक कुमार ने आरोपियों पर विभिन्न जुर्माने भी लगाए हैं। सभी आरोपी बिजली की...

मुंगेर, निज संवाददाता । बिजली विभाग द्वारा चोरी कर बिजली जलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा मुंगेर के कनीय विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने कोतवाली थाना में बिजली चोरी के आरोप में 4 लोगों के विरूद्ध विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुलजार पोखर सैबाड़ा निवासी मो.रिजवान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 37 हजार रुपया जुर्माना किया है। जबकि गुलजार पोखर निवासी आफताब खान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 40 हजार 419 रुपया जुर्माना किया गया। जबकि घसियार मुहल्ला निवासी मो.नेहाल पिता मो.नौशाद के विरुद्ध 50323 रुपये जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
वहीं गुलजार पोखर निवासी मो. रफिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सभी बायपास कर चोरी की बिजली जला रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।