खेलकूद से मानसिक व शारीरिक ऊर्जा का होता है संचार: शिवदीप लांडे
जमालपुर के फुलका मैदान में पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे के सम्मान में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। फुलका टीम ने धरहरा को 2-0 से हराया। पहले गोल अनुज कुमार ने 30वें मिनट में और दूसरा गोल निलेश...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व आईपीएस सह हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदीप लांडे के सम्मान में रविवार को जमालपुर के फुलका मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। मैच में शंकर स्पेर्टिंग क्लब धरहरा बनाम स्पोर्टिंगं क्लब फुलका के बीच मुकालबा हुआ। जिसमें फुलका के खिलड़ियों ने धरहरा को 2-0 से पराजित कर दिया। खेले गए मैच में पहला गोल फूलका टीम की ओर से खेल के 30वें मिनट पर जर्सी नंबर 16 अनुज कुमार ने किया। वहीं दूसरा गोल फुलका टीम की ओर से 40वें मिनट पर जर्सी नंबर 12 निलेश कुमार ने किया। इसतरह मैच को 2-0 से बढ़त बनाकर फुलका ने मैच जीत लिया।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले निलेश कुमार को बेस्ट 22 का पुरस्कार दिया गया। मैच में रेफरी की भूमिका रंजीत कुमार, सुधांशु कुमार, रामरक्षा, नीतीश कुमार निभाई। उद्घोषक की भूमिका में पूर्व खिलाड़ी अजीत कुमार थे। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवदीप लांडे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद के आयोजन युवाओं में नई जोश व उमंग भर आती है। इससे जहां स्पर्धाओं की भावना जागृत होती है, वहीं मानसिक व शारीरिक विकास व संचार भी संभव होता है। मौके पर अजीत कुमार, मनोज कुमार, कृष्णानंद, प्रवीण शंकर, उमेश सिंह, शिवलाल रजक, विनय यादव, संजय यादव, संजय सिंह, कन्हैया तांती, राजकुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।