Free Aids Camp for Disabled in Haveli Khadgpur on April 25 25 अप्रैल को दिव्यांगों को मिलेगा उपकरण, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsFree Aids Camp for Disabled in Haveli Khadgpur on April 25

25 अप्रैल को दिव्यांगों को मिलेगा उपकरण

हवेली खड़गपुर प्रखंड में 25 अप्रैल को दिव्यांगों के लिए एक परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगता की जांच के बाद मुफ्त सहायक उपकरण दिए जाएंगे। यह शिविर केंद्र सरकार की योजनाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 24 April 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
25 अप्रैल को दिव्यांगों को मिलेगा उपकरण

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। हवेली खड़गपुर प्रखंड के बुनियाद केंद्र में 25 अप्रैल को दिव्यांगों के लिए परीक्षण शिविर लगेगा। शिविर में दिव्यांगता की जांच के बाद मुफ्त सहायक उपकरण दिए जाएंगे। यह शिविर केंद्र सरकार की एडीआईपी और आरवीवाई योजना के तहत लगाया जा रहा है। आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को, कोलकाता द्वारा किया जा रहा है। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि शिविर की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बताया कि शिविर में आने वाले दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा होगा। प्रमाण पत्र में मासिक आय सीमा 22,500 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि सीओ स्तर से प्रमाण पत्र नहीं है तो सांसद, विधायक या मुखिया के लेटर पैड पर जारी प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। शिविर की जानकारी पंचायतों और गांवों तक पहुंचाई जा रही है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।