Munger University Announces Summer Vacation for Teachers from May 21 to June 20 मुंगेर विवि में आज से 20 जून तक रहेगा ग्रीष्मावकाश, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Announces Summer Vacation for Teachers from May 21 to June 20

मुंगेर विवि में आज से 20 जून तक रहेगा ग्रीष्मावकाश

मुंगेर विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों के शिक्षकों के लिए 21 मई से 20 जून तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा की है। कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर द्वारा जारी सूचना में शिक्षकों से निर्देशों का पालन करने की अपील...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 21 May 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
मुंगेर विवि में आज से 20 जून तक रहेगा ग्रीष्मावकाश

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेजों के शिक्षकों के लिए मंगलवार को ग्रीष्मावकाश की घोषणा कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार यह अवकाश आज 21 मई से आगामी 20 जून तक रहेगा। यह सूचना विश्वविद्यालय के कुलपति के निर्देशानुसार कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने जारी किया है। सूचना में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी शिक्षकों से इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। सूचना में कहा गया है कि, परीक्षा से संबंधित पूर्व निर्धारित कार्य एवं अन्य प्रशासनिक कार्य पूर्ववत चलते रहेंगे। वहीं, शिक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि, मुख्यालय छोड़ने से पूर्व वे गंतव्य स्थान का पता तथा मोबाइल नंबर विश्वविद्यालय या अपने कॉलेज में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।

इसके साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया है कि, आवश्यकता पड़ने पर किसी भी शिक्षक को विश्वविद्यालय या कॉलेज बुलाया जा सकता है और ऐसी स्थिति में उन्हें 24 घंटे के भीतर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।