Municipal Corporation Repairs Deep Boring Wells and Water Coolers Ahead of Summer in Munger नगर निगम : 393 डीप बोरिंग प्याऊ में 16 खराब, 9 वाटर कूलर में 2 खराब, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunicipal Corporation Repairs Deep Boring Wells and Water Coolers Ahead of Summer in Munger

नगर निगम : 393 डीप बोरिंग प्याऊ में 16 खराब, 9 वाटर कूलर में 2 खराब

, वाटर कूलर या स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए टॉल फ्री नंबर पर दर्ज होगी शिकायत मुंगेर, निज संवाददाता। गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर निगम प्रशासन खराब

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 17 April 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
नगर निगम : 393 डीप बोरिंग प्याऊ में 16 खराब, 9 वाटर कूलर में 2 खराब

मुंगेर, निज संवाददाता। गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर निगम प्रशासन खराब डीप बोरिंग प्याऊ, वाटर कूलर मशीन की मरम्मत कराने में जुट गया है। ताकि गर्मी के मौसम में शहरवासी को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। नगर निगम द्वारा चयनित संवेदक को सभी खराब डीप बोरिंग प्याऊ, वाटर कूलर मशीन तथा खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत 25 अप्रैल तक करने का निर्देश दिया गया है। नगर निगम द्वारा शहरवासियों की सुविधा के लिए सभी 45 वार्ड में 393 डीप बोरिंग प्याऊ का निर्माण कराया गया था। इनमें से वर्तमान में 16 प्याऊ खराब स्थिति में है। इसके अलावा दो वर्ष पूर्व शहरी क्षेत्र में 9 स्थानों पर वाटर कूलर लगाया गया था, ताकि तेज गर्मी के मौसम में बाजार पहुंचे लोग शीतल जल का सेवन कर सकें। इनमें से वर्तमान में 7 वाटर कूलर ठीक है जबकि 02 स्थानों पर वाटर कूलर खराब पड़ा है। इसके अलावा 105 स्थानों पर लगे स्ट्रीट लाइट में से 9 स्ट्रीट लाइट खराब है। आगामी दिनों में भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए सभी खराब वाटर कूलर, डीप बोरिंग प्याऊ को दुरूस्त करने का निर्देश नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के चयनित संवेदक को दिया गया है। संवेदक को निर्देशित किया गया है कि 25 अप्रैल तक सभी खराब प्याऊ और वाटर कूलर को दुरूस्त कर दें। ताकि भीषण गर्मी में शहरवासियों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा संभावित मानसून को देखते हुए नगर निगम द्वारा सभी बड़े नालों की उड़ाही भी कराई जा रही है, ताकि मानसूनी बारिश में नाला जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके।

----

भीड़ वाले 3 और स्थानों पर लगेगा वाटर कूलर

भीषण गर्मी के मौसम में शहरवासियों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा 2 वर्ष पूर्व शहरी क्षेत्र में 9 स्थानों पर वाटर कूलर मशीन लगाया गया था। अब निगम प्रशासन ज्यादा भीड़ वाले 3 और वैसे स्थानों पर वाटर कूलर लगाने पर विचार कर रहा है जहां पहले से वाटर कूलर या डीप बोरिंग प्याऊ नहीं है। इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा सर्वे कराया गया है। सर्वे के अनुसार रेलवे स्टेशन, कचहरी परिसर और कौड़ा मैदान में वाटर कूलर लगाया जाएगा।

-----

खराबी आने पर टॉल फ्री नंबर पर शिकायत

गर्मी के मौसम में डीप बोरिंग प्याऊ या वाटर कूलर मशीन में किसी प्रकार की खराबी आने पर इसकी मरम्मत के लिए नगर निगम द्वारा टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है। टॉल फ्री नंबर 18003456258 या हेल्पलाइन नंबर 06344296058 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत के आलोक में 48 घंटे के अंदर खराब डीप बोरिंग या वाटर कूलर की मरम्मत संवेदक करेंगे। अन्यथा उपनगर आयुक्त के पास लिखित शिकायत भी मुहल्लेवासी कर सकते हैं।

----

बोले नगर आयुक्त

गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र में खराब सभी डीप बोरिंग प्याऊ और वाटर कूलिंग मशीन की मरम्मत 25 अप्रैल तक करने का निर्देश संवेदक को दिया गया है। इसके अलावा ज्यादा भीड़ वाले कुछ और स्थानों पर वाटर कूलिंग मशीन लगाया जाएगा।

- कुमार अभिषेक, नगर आयुक्त, नगर निगम, मुंगेर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।