Police Arrest Bike Thief in 12 Hours Recover Stolen Motorcycle Using CCTV Footage ट्रैफिक डीएसपी की छापेमारी में अवैध गंगा बालू लदा ट्रैक्टर छोड़ चालक फरार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPolice Arrest Bike Thief in 12 Hours Recover Stolen Motorcycle Using CCTV Footage

ट्रैफिक डीएसपी की छापेमारी में अवैध गंगा बालू लदा ट्रैक्टर छोड़ चालक फरार

मुंगेर में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर बाइक चोर को गिरफ्तार किया। चोर की पहचान दिलखुश खान उर्फ आजाद के रूप में हुई, जो सफियासराय थाना क्षेत्र का निवासी है। चोरी की बाइक और चोरी में प्रयुक्त मास्टर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 9 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैफिक डीएसपी की छापेमारी में अवैध गंगा बालू लदा ट्रैक्टर छोड़ चालक फरार

मुंगेर, निज संवाददाता । बाइक चोरी के महज 12 घंटे के अंदर कोतवाली थाना की पुलिस ने सीसीटीवी से चोर की पहचान कर चोर के घर छापेमारी की। पुलिस ने चोर के घर से चोरी की बाइक बरामद करते हुए बाइक चोरी में प्रयुक्त होने वाला मास्टर की के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाइक चोर की पहचान सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम निवासी इकबाल खान का पुत्र दिलखुश खान उर्फ आजाद के रूप में हुई है। उसके घर से चोरी की बाइक और बाइक चोरी में प्रयुक्त होने वाला मास्टर की भी पुलिस ने बरामद किया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार चोर को मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। सोमवार की शाम 6 बजे बेकापुर से जमालपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर निवासी अंकित कुमार की बाइक संख्या बीआर08एल6762 चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। चोरी की वारदात पास स्थित दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पीड़ित अंकित कुमार ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराया। सीसीटीवी फुटेज से चोर की शिनाख्त के बाद सोमवार की रात ही पुलिस ने चोर के पड़हम स्थित आवास पर छापेमारी की। चोर के घर से चोरी की बाइक व मास्टर की बरामद करते हुए चोर आजाद उर्फ दिलखुश खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।