जमालपुर कारखाना सर्वांगीण विकास और वर्कलोड बढ़ाने के मांग
जमालपुर में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के आगमन पर विभिन्न राजनीतिक दलों और समाजसेवियों ने एकत्र होकर बैठक की। बैठक में जमालपुर में रेलवे निर्माण कारखाना, डीजल शेड का इलेक्ट्रिक में परिवर्तन और रेलवे...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के जमालपुर आगमन की खबर से शहरी क्षेत्र के विभिन्न दलगत नेता, संगठन व समाजसेवी अब गोलबंद होने लगे हैं। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने एक बैठक स्थानीय दौलतपुर परिसर में आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश रमण उर्फ राजू यादव ने की, तथा संचालन जिला कोषाध्यक्ष नागेश्वर यादव ने किया। बैठक में जमालपुर निर्माण कारखाना घोषित करने, वर्कलोड बढ़ाने, डीजल शेड को पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने, जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना करने, मुख्य अस्पताल जमालपुर को सुपर स्पेशलिटी का दर्जा देने, जमालपुर जुबली वेल से 6 नंबर गेट की सड़कों का चौड़ीकरण करने, ईस्ट कॉलोनी के तरफ एक रास्ता एवं जुबली वेल जमालपुर के पास एक रास्ता स्टेशन जाने के लिए, सभी रेल कॉलोनियों की चहारदीवारी करने, जर्जर क्वार्टर मरम्मत करने, रेलवे की खाली जमीन को स्टाल बनाकर बेरोजगार युवकों को किराए पर देने, दौलतपुर वायलेग पर न्यू जमालपुर हॉल्ट एवं सफियाबाद हाल्ट का निर्माण कराने एवं एक्ट अप्रेंटिस छात्र को सीधे तौर पर रेलवे में समायोजित करने जैसी मांगों पर चर्चा की। मौके पर राजेश रमण ने कहा कि रेलमंत्री राजद की शिष्टमंडल मिलेगा, तथा मांगों के संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि एशिया का प्रथम रेल कारखाना जमालपुर विकास को तरस रहा है। इसे गति देने के लिए वर्कलोड बढ़ाने की जरूरत है। मौके पर रविंद्र कुमार रवि, गोरेलाल सिंह, अशोक रजक, मुकेश यादव, कन्हैया यादव, भारत कुमार, विजय तांती, आलोक कुमार, राज गुप्ता, आजाद, राकेश चौधरी, विमल कुमार, मंतोष कुमार, मनीष शर्मा, विजय शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।