तालाब में डूबने से बालक की मौत
हवेली खड़गपुर के नाढ़ी गांव में शुक्रवार शाम को एक 6 वर्षीय बालक तालाब में डूब गया। वह खेलते समय पानी में गिर गया और काफी खोजबीन के बाद उसका शव तालाब से निकाला गया। बालक की मां और अन्य परिजनों का...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को शाम हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र की मुरादे पंचायत के नाढ़ी गांव में एक 6 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नाढ़ी गांव निवासी बबलू किस्कू का 6 वर्षीय पुत्र गांव के ही समीप एक तालाब के समीप खेलने के क्रम मे में डूब गया। आसपास के लोग और परिजनों ने जब सुनील की खोजबीन किया तो कहीं पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद गांव के तालाब से बच्चा का शव निकाला गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी। बालक की मौत के बाद उसकी मां नीलू देवी और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी और उनके पति को जब इसकी जानकारी मिली तो वे मृतक बालक के घर पहुंचकर पिता, माता और अन्य परिजनों का ढांढस बढ़ाया। वही मुखिया सरस्वती देवी की ओर से उनके प्रतिनिधि नरेश प्रसाद सिंह ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तत्काल अनुग्रह राशि प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।