तकनीकी खराबी के कारण सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा बंद
मुंगेर के सदर अस्पताल में गुरुवार को एक्स-रे सेवा बंद रही। तकनीकी खराबी के कारण मरीजों को बिना एक्स-रे लौटना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन ने नोटिस चिपकाया है कि मशीन ठीक होने के बाद सेवा फिर से चालू होगी।...

मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में एक्स-रे सेवा गुरुवार को बंद रहने के कारण मरीजों को बिना एक्सरे कराए वापस लौटना पड़ा। एक्सरे कक्ष के बाहर अस्पताल प्रबंधन द्वारा नोटिस चिपकाया गया है। जिसमें तकनीकी खराबी के कारण एक्सरे सेवा तत्काल बंद रहेगा। मशीन ठीक होने के बाद पूर्व की भांति एक्सरे संचालित हो सकेगा। इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमण कुमार ने बताया कि बुधवार को एक्सरे के तकनीशियन द्वारा एक्सरे मशीन में तकनीकी खराबी आने की सूचना दी गई थी। एक्सरे मशीन को ठीक करने के लिए तकनीकि विशेषज्ञ शुक्रवार तक पहुंचने की संभावना है। मशीन ठीक होने के बाद मरीजों को नि:शुल्क एक्स-रे का लाभ पूर्व की भांति मिलने लगेगा। मरीजों की सुविधा के लिए एक्सरे कक्ष के बाहर नोटिस चिपकाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।