प्रेमी व प्रेमिका की हत्या से क्षेत्र में मची सनसनी
केसरिया के त्रिलोकवा गांव में 24 वर्षीय विकास कुमार और उसकी 22 वर्षीय प्रेमिका की हत्या हथौड़े से कर दी गई। प्रेमिका के भाई अमन ने इस वारदात को अंजाम दिया। विकास की मां से आखिरी बातचीत में उसने कहा था...

केसरिया । केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव में 24 वर्षीय विकास कुमार और 22 वर्षीय युवती की हत्या उनके ही घर में हथौड़े से सिर कुचलकर कर दी गई। उसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस दोहरे हत्याकांड को प्रेमिका के भाई अमन ने अंजाम दिया है। उधर मृतक विकास के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की मां व भाई का रो-रो कर बुरा हाल है। मां से हुई थी आखिरी बातचीत: मृतक विकास की मां ने बताया कि रात 10 बजे के करीब विकास के मोबाइल पर एक कॉल आया, और उसने बताया कि वह प्रेमिका से मिलने जा रहा है। लगभग एक घंटे बाद विकास का फिर से फोन आया और उसने घबराते हुए कहा, मां, मुझे घर में बंद कर दिया गया है, भैया को भेज दो। इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया। सुबह में जब खबर आई तो पता चला कि युवती के पिता और भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग: ग्रामीणों के अनुसार, युवती और विकास के बीच तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। विकास का घर युवती के गांव से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर था। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और जैसे-जैसे समय बीतता गया प्रेम संबंध और गहराता चला गया। विकास अक्सर युवती से मिलने उसके गांव आता था। उसने ठान लिया था कि शादी सिर्फ उसी से ही करेगा। वहीं युवती के घरवालों ने उसे समझाकर इस रिश्ते से दूर रहने की कोशिश की थी, लेकिन विकास अपने आपराधिक रुतबे के कारण किसी की बात मानने को तैयार नहीं था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।