सीबीएसई से मान्यताप्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों में नहीं हो रही उर्दू की पढ़ाई
मुजफ्फरपुर में सीबीएसई मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों में उर्दू की पढ़ाई नहीं हो रही है। शिक्षा उपनिदेशक ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है जिसमें अल्पसंख्यक छात्रों की संख्या और सरकारी योजनाओं का...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई से मान्यताप्राप्त अल्पसंख्यक स्कूलों में उर्दू की पढ़ाई नहीं हो रही है। सूबे के सभी जिलों से ऐसे स्कूलों में द्वितीय भारतीय भाषा की पढ़ाई पर रिपोर्ट मांगी गई है।
स्कूलों में बीते पांच साल में अल्पसंख्यक समुदाय के नामांकित बच्चों की सूची मांगी गई है। अल्पसंख्यक कल्याण समिति के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी ने इसपर मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है। उर्दू की पढ़ाई निजी स्कूलों में बाधित होने की शिकायत मिली थी। ऐसे में इसपर विभाग ने सख्ती की है। निजी स्कूलों के साथ ही प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय और उच्च विद्यालय में अल्पसंख्यक वर्ग के कितने छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, इसकी सूची भी मांगी गई है।
कितनी योजनाओं का मिला लाभ, हो रही जांच
सरकारी योजनाओं पोशाक, छात्रवृति समेत अन्य योजनाओं का लाभ कितने बच्चों को मिला है, इसकी भी विद्यालयवार जांच कराई जा रही है। सीबीएसई स्कूलों में द्वितीय भारतीय भाषा पढ़ाने की क्या व्यवस्था है, इसकी भी जांच कराई जा रही है। इन सभी बिन्दुओं पर तीन दिनों में रिपोर्ट देनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।