ऑटो ने बाइक में मारी ठोकर, युवक की मौत
सरैया में शुक्रवार को एनएच 722 पर ऑटो और बाइक के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। बाइक सवार जयराज सहनी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि शिक्षिका सोनी कुमारी और मोनू...

सरैया। जैतपुर थाने के पोखरैरा डाक पोखर स्थित एनएच 722 पर शुक्रवार को ऑटो ने बाइक में ठोकर में मार दी। इसमें ऑटो सवार एक महिला शिक्षिका और बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान बाइक सवार गोविंदपुर बसैठा निवासी जयराज सहनी (20) की मौत हो गई। वहीं, पारू प्रखंड के प्रावि फतेहाबाद मुशहर टोला की सहायक शिक्षिका सोनी कुमारी एवं बाइक सवार मोनू कुमार का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि शिक्षिका स्कूल से पताही एलपी शाही कॉलेज के समीप आवास पर जा रही थी। वहीं बाइक सवार जयराज अपने साथी मोनू के साथ ससुराल जा रहा था।
तीनों घायलों को पोखरैरा टोल प्लाजा स्थित एनएचआई की एंबुलेंस से सीएचसी सरैया भेजा गया, जहां से चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जैतपुर थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जिला परिषद प्रतिनिधि रहमतुल्लाह राइन मुन्ना एवं मुखिया पति डीएन राय ने बताया कि जयराज की छह महीने पहले शादी हुई थी। उधर शुक्रवार की देर शाम सरैया नगर पंचायत के महमदपुर चकिया पेट्रोल पंप के समीप सड़क हादसे में गगनदेव राय (45) घायल हो गया। उसे सीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।