Fraudulent Online Attendance Over 76 Teachers Caught in Bihar s Educational Institutions ऑनलाइन उपस्थिति फर्जीवाड़ा में मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना के शिक्षक आगे, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFraudulent Online Attendance Over 76 Teachers Caught in Bihar s Educational Institutions

ऑनलाइन उपस्थिति फर्जीवाड़ा में मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना के शिक्षक आगे

मुजफ्फरपुर में ऑनलाइन उपस्थिति में फर्जीवाड़ा करने वाले 1026 शिक्षकों की जांच की गई। 76 शिक्षकों का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई। गया में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 20 May 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन उपस्थिति फर्जीवाड़ा में मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना के शिक्षक आगे

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन उपस्थिति में फर्जीवाड़ा करने में पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली के शिक्षक आगे हैं। मंगलवार को ई शिक्षा कोष से उपस्थिति बनाने में 1026 शिक्षकों की जांच की गई। इसमें 76 शिक्षकों का अलग अलग तरीके से किया गया फर्जीवाड़ा धराया। मंगलवार को वीसी में इसकी समीक्षा की गई। जिले में 150 शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई। इसमें 12 शिक्षक एक दिन में फर्जीवाड़ा करते हुए धरे गए। पटना में 91 शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की गई, जिसमें 17 शिक्षकों का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। वैशाली में 362 शिक्षकों की ई शिक्षा कोष की उपस्थिति की जांच की गई।

इसमें 9 शिक्षक फर्जीवाड़ा में धरे गए। प.चम्पारण में 60 शिक्षक की उपस्थिति की जांच की गई जिसमें तीन धरे गए। बक्सर, दरभंगा में नहीं जांची गई उपस्थिति ऑनलाइन उपस्थिति में फर्जीवाड़े को लेकर मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में जांच का आदेश दिया गया है, मगर बक्सर, दरभंगा समेत कई जिलों में मंगलवार को एक भी शिक्षक की उपस्थिति की जांच नहीं की गई। इन जिलों में मधेपुरा, रोहतास, सहरसा, नालंदा, नवादा, किशनगंज, कटिहार, मधुबनी आदि जिले शामिल हैं। गया में निलंबित शिक्षक भी बना रहे उपस्थिति निलंबित शिक्षक द्वारा भी उपस्थिति बनाने का मामला सामने आया है। गया में चार शिक्षक की उपस्थिति की जांच की गई। इसमें एक शिक्षक ऐसे धरे गए गये जो निलंबित हैं मगर ऑनलाइन उपस्थिति बना रहे हैं। जिले में अबतक इस मामले में छह दर्जन से अधिक शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जा चुका है। एक-दो दिन नहीं, महीनों से चल रहा खेल शिक्षकों की उपस्थिति का यह फर्जीवाड़ा एक-दो नहीं बल्कि महीनों से चल रहा है। हिन्दुस्तान में इस संबंध में गुरुवार को खबर छपी थी कि कई शिक्षक एक ही कपड़े में लगातार 10-15 दिनों तक स्कूल आ रहे तो कोई गंजी में ही आ रहा। विभाग के स्तर से नवंबर से ही इन शिक्षकों की उपस्थिति की जांच हर दिन रैंडमली की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।