सोने का भाव पहली बार 96 हजार पार
पांच दिन में सोने और चांदी के भाव में आया उछाल 89,560 से 96,500 हुआ

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खरमास समाप्त होने के बाद सोमवार से लग्न की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ ही सोने और चांदी के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है। बीते पांच दिन में 24 कैरेट प्रति दिस ग्राम सोने के भाव में 6,940 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो बढ़कर 96,500 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी के मूल्य में प्रति किलो सात हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। सोमावार को भाव 97 हजार रुपये किलो पर पहुंच गया।
अखिल भारतीय सरफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि एक माह खरमास के कारण आभूषण बाजार का कारोबार प्रभावित रहा। अब लग्न शुरू हुआ तो सोने-चांदी के दाम में बेतहाशा वृद्धि के कारण अपेक्षित बिक्री नहीं हो पाएगी। जो ग्राहक पांच लाख का जेवर लेने की योजना बना रखे थे, उनका बजट अब तीन से चार लाख में सिमट रहा है। आभूषण विक्रेताओं ने कहा कि मेकिंग और जीएसटी को जोड़ा जाए तो 22 कैरेट सोने का भी भाव एक लाख पार कर जाएगा।
कीमत : 09 अप्रैल 14 अप्रैल अंतर प्रति 10 ग्राम पर
सोना 24 कैरेट 89, 560 96,500 6,940
सोना 22 कैरेट 84,190 88,300 4,110
सोना 18 कैरेट 73,440 78,300 4,860
चांदी प्रति किलो 91,000 98,000 7,000
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।