Gold and Silver Prices Surge After Kharmas Ends Wedding Season Begins सोने का भाव पहली बार 96 हजार पार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsGold and Silver Prices Surge After Kharmas Ends Wedding Season Begins

सोने का भाव पहली बार 96 हजार पार

पांच दिन में सोने और चांदी के भाव में आया उछाल 89,560 से 96,500 हुआ

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 14 April 2025 09:43 PM
share Share
Follow Us on
सोने का भाव पहली बार 96 हजार पार

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खरमास समाप्त होने के बाद सोमवार से लग्न की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ ही सोने और चांदी के दाम में अप्रत्याशित वृद्धि हो गई है। बीते पांच दिन में 24 कैरेट प्रति दिस ग्राम सोने के भाव में 6,940 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो बढ़कर 96,500 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी के मूल्य में प्रति किलो सात हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हो गई है। सोमावार को भाव 97 हजार रुपये किलो पर पहुंच गया।

अखिल भारतीय सरफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि एक माह खरमास के कारण आभूषण बाजार का कारोबार प्रभावित रहा। अब लग्न शुरू हुआ तो सोने-चांदी के दाम में बेतहाशा वृद्धि के कारण अपेक्षित बिक्री नहीं हो पाएगी। जो ग्राहक पांच लाख का जेवर लेने की योजना बना रखे थे, उनका बजट अब तीन से चार लाख में सिमट रहा है। आभूषण विक्रेताओं ने कहा कि मेकिंग और जीएसटी को जोड़ा जाए तो 22 कैरेट सोने का भी भाव एक लाख पार कर जाएगा।

कीमत : 09 अप्रैल 14 अप्रैल अंतर प्रति 10 ग्राम पर

सोना 24 कैरेट 89, 560 96,500 6,940

सोना 22 कैरेट 84,190 88,300 4,110

सोना 18 कैरेट 73,440 78,300 4,860

चांदी प्रति किलो 91,000 98,000 7,000

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।