गोरौल में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ
गोरौल के लोदीपुर पंचायत के चैनपुर गांव में मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में विधायक सिद्धार्थ पटेल और अन्य नेता शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने करीब तीन...

गोरौल। प्रखंड की लोदीपुर पंचायत के चैनपुर गांव में मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकली गई। यात्रा में विधायक सिद्धार्थ पटेल, उपमुख्य पार्षद धनमंती देवी, जिला पार्षद रूबी कुमारी ध्वजा लेकर शामिल हुईं। मांगनपुर गांव के वाया नदी के तट पर आचार्य रमाशंकर मिश्रा एवं महंत रामनारायण दास जी महाराज की देखरेख में जलबोझी की गई। उसके बाद श्रद्धालु करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय कर यज्ञ स्थल पहुंचे। अयोध्या से आए श्री छोटे बापू जी महाराज श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करेंगे। कलश यात्रा में संजय कुमार उर्फ पप्पू सिंह, अजय सिंह, सतीश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद सिंह, संजीव कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।