चमकी को धमकी देने के लिए तीन मंत्र याद रखें : डीएम
मुजफ्फरपुर में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कुढ़नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संध्या चौपाल लगाई। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों में एईएस के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कुढ़नी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में संध्या चौपाल लगाई गई। उन्होंने अभिभावकों से चमकी को धमकी देने के लिए खिलाओ, जगाओ और अस्पताल ले जाओ के मंत्र को याद रखने की अपील की। डीएम ने कहा कि बच्चों को एईएस संबंधी लक्षण दिखने पर बिना देरी किये उपलब्ध किसी भी वाहन से निकटतम सरकारी अस्पताल पहुंचें। स्वास्थ्य केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त डाक्टर हैं, जो निर्धारित एसओपी के तहत इलाज करेंगे। एसकेएमसीएच में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेड का डेडिकेटेड पीकू वार्ड बना हुआ है। सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध है।
सभी पंचायतों में सरकारी व प्राइवेट वाहन की टैगिंग भी की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में शून्य से 15 वर्ष तक आयु वर्ग के 11 लाख बच्चे हैं। उसके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी के लिए आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और आशा लगातार भ्रमण कर रही है। सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने एईएस के लक्षण दिखने पर त्वरित अस्पताल पहुंचने की सलाह दी। इसके अलावा पंचायतों में भी संध्या चौपाल लगाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।