अपराधी गिरफ्तार पर वायरल फोटो वाली पिस्टल का सुराग नहीं
मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के बहदीनपुर गांव के विकास कुमार और रवीन्द्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों के पास से दो नाली बंदूक, एक कार और 18 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। विकास पर कई आपराधिक...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पारू थाना क्षेत्र के बहदीनपुर गांव के रहने वाले गिरफ्तार शातिर विकास कुमार का पूर्व में पिस्टल के साथ फोटो वायरल हुआ था। हालांकि, उसकी गिरफ्तारी के बाद भी उस पिस्टल को पुलिस बरामद नहीं कर सकी है। पारू थाने की पुलिस ने गुरुवार को जगदीशपुर बाया के पास से छापेमारी कर विकास व रवीन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया था। दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने एक दो नाली बंदूक और एक कार सहित 18 लीटर विदेशी शराब जब्त की थी। बताया गया था कि दोनों शराब की खरीद-बिक्री करने के लिए वहां जुटे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर उनको पकड़ा। विकास के खिलाफ पारू, साहेबगंज और सदर सहित अन्य थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। सीएसपी और आभूषण दुकान में हुए लूटकांड में भी वह शामिल था। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। मुंगेर के हथियार तस्करों से साठगांठ के बिंदू पर भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। इसके अलावे पुलिस उसके गिरोह के दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। इधर, पारू पुलिस का कहना है कि दोनों शातिरों से पूछताछ में गिरोह के अन्य अपराधियों के नाम सामने आए हैं। सत्यापन कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।