Muzaffarpur Schools Science and Arts Students Taught Together Amid Poor Attendance 12वीं के साइंस और आर्टस के बच्चों को एक साथ पढ़ा रहे शिक्षक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Schools Science and Arts Students Taught Together Amid Poor Attendance

12वीं के साइंस और आर्टस के बच्चों को एक साथ पढ़ा रहे शिक्षक

मुजफ्फरपुर के प्लस टू स्कूलों में साइंस और आर्टस के बच्चे एक ही शिक्षक से पढ़ाई कर रहे हैं। जांच में पाया गया कि 600 नामांकित छात्रों में से केवल 128 उपस्थित थे। स्कूलों में नामांकन में भी घपलेबाजी हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 22 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
12वीं के साइंस और आर्टस के बच्चों को एक साथ पढ़ा रहे शिक्षक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के प्लस टू स्कूलों में साइंस और आर्टस के बच्चे एक ही साथ एक ही शिक्षक से पढ़ रहे हैं। यह अजीबोगरीब मामला जिले में स्कूलों की जांच के दौरान सामने आया है। हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता का हाल यह है कि 19 से 25 शिक्षक तक रहने के बाद भी 12वीं के अलग अलग संकाय के बच्चों को एक ही कक्षा में बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। जिले के राजकीयकृत नरमा प्लस टू स्कूल में एक ही कक्षा में साइंस और आर्टस के बच्चे पढ़ते हुए जांच के दौरान मिले।

स्कूलों में नामांकन में भी घपलेबाजी की जा रही है। 9वीं में नामांकन 210 बच्चों का हुआ मगर रजिस्टर पर 120 बच्चों का ही नाम दर्ज किया गया है। जिले में अबतक 200 से अधिक स्कूलों में जांच के दौरान हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में महज 5-10 फीसदी बच्चों की उपस्थिति ही मिल रही है। जो बच्चे उपस्थित, उनकी भी नहीं बनाई जा रही हाजिरी अबतक स्कूलों में पंजी पर अधिक बच्चों के नाम और भौतिक उपस्थिति में कम बच्चों का मामला स्कूलों में मिल रहा था मगर अब इसके विपरीत मिल रहा है। नरमा हाईस्कूल में 600 से अधिक बच्चे नामांकित हैं, जिनमें 128 बच्चे उपस्थित मिले। इनमें भी हाजिरी महज 82 की ही बनी थी। विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों में महज तीन शिक्षक को वर्ग संचालन में संलग्न देखा गया। बाकी बैठकर आपस में बातचीत करते हुए मिले। वर्ग 9सी, 9डी, 10सी, 10डी एवं 12 कला (सी) के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं है। एक ही वर्ग कक्ष में 12वीं कला एवं विज्ञान के छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा था। स्मार्ट क्लास बना हुआ है मगर टेलीविजन एवं इंटरनेट काम नहीं कर रहा है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका एवं पदस्थापित सभी शिक्षक इस संबंध में अपना साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अंदर देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।