कॉपी लिखी हिन्दी में, आरटीआई से मिली अंग्रेजी में
मुजफ्फरपुर में एक लॉ छात्र ने आरटीआई से मिली कॉपी पर आपत्ति जताई है। छात्र का कहना है कि उसने परीक्षा हिन्दी में दी थी, लेकिन कॉपी अंग्रेजी में है। इस मामले को परीक्षा बोर्ड में भेजा गया है। एक अन्य...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। लॉ के एक छात्र ने आरटीआई से मिली कॉपी पर आपत्ति जताई है। छात्र का कहना है कि उसने लॉ की परीक्षा हिन्दी में दी थी, लेकिन आरटीआई से जो कॉपी मिली है वह अंग्रेजी में है। वह अंग्रेजी में इतना मजबूत नहीं है कि परीक्षा दे सके।
छात्र की शिकायत के बाद इस मामले को परीक्षा बोर्ड में भेजने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल पासवान ने बताया कि हमलोग जल्द ही परीक्षा बोर्ड की बैठक कराएंगे। सीनेट की बैठक के बाद परीक्षा बोर्ड की बैठक होगी। इसकी तैयारी की जा रही है।
उधर, छात्र की कॉपी बदलने के मामले पर विवि में भी हलचल तेज हो गई है। विवि सूत्रों का कहना है कि ऐसा पहलीबार हुआ है कि छात्र की कॉपी आरटीआई से बदल गई हो। इसके अलावा एक छात्र का भी मामला परीक्षा बोर्ड में जा रहा है। छात्र की मार्क्सशीट में एक विषय में कम नंबर आने से वह फेल है, लेकिन री-मार्क्स में उसे पास बताया गया है। इस आधार पर छात्र ने स्नातक के सभी वर्षों की परीक्षा दे दी, लेकिन जब सर्टिफिकेट मिलने की बारी आई तो उसके फेल बताया गया। छात्र ने इसकी शिकायत परीक्षा विभाग से की है। छात्र का कहना है कि अगर वह पहले साल में ही फेल था तो उसे दूसरे साल और तीसरे साल में परीक्षा क्यों देने दिया गया। इस मामले पर भी परीक्षा बोर्ड में चर्चा की जायेगी। परीक्षा बोर्ड को लेकर एजेंडा तैयार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।