Nitish Kumar Pays Tribute to Former PM Chandrashekhar on His Birth Anniversary मुख्यमंत्री ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर को दी श्रद्धांजलि, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNitish Kumar Pays Tribute to Former PM Chandrashekhar on His Birth Anniversary

मुख्यमंत्री ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर कंकड़बाग में राजकीय समारोह में भाग लिया। उन्होंने चंद्रशेखर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कई गणमान्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 17 April 2025 04:43 PM
share Share
Follow Us on
मुख्यमंत्री ने पूर्व पीएम चंद्रशेखर को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर गुरुवार को कंकड़बाग की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क नंबर 2 में आयोजित राजकीय समारोह में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी चंद्रशेखर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से आरती पूजन, भजन-कीर्तन एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।