गोरौल में देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
गोरौल में पुलिस ने विशाल कुमार को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया। युवक का वीडियो वायरल होने के बाद उसकी पहचान की गई। पुलिस को सूचना मिली और छापेमारी की गई, जिसमें युवक के घर से कट्टा बरामद हुआ। उसे...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 22 May 2025 08:01 PM

गोरौल। रसूलपुर कोरीगांव से बुधवार की देर रात पुलिस देसी कट्टा के साथ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है। अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि युवक का देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर पहचान की गई। पुलिस को सूचना मिली कि युवक घर पर है। उसके बाद छापेमारी की गई। घर की तलाशी के दौरान तकिया के नीचे से देसी कट्टा बरामद किया गया। अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।