शेरपुर सरपंच ने डीएम को लिखा पत्र, की सुरक्षा की मांग
मुजफ्फरपुर के शेरपुर पंचायत के सरपंच नंदन कुमार झा ने डीएम को पत्र लिखकर बीपीसीएल के आसपास की बस्ती की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। 26 फरवरी को नोजल फटने से चालक दीपक पासवान घायल हो गया। सरपंच ने...

मुजफ्फरपुर, वसं। शेरपुर पंचायत के सरपंच नंदन कुमार झा ने गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन व उप श्रम अधीक्षक को पत्र भेजा है। डीएम को भेजे पत्र में शेरपुर स्थित बीपीसीएल के आसपास की बस्ती व चालक-खलासियों की सुरक्षा की बात की है। पत्र में लिखा है कि बीते 26 फरवरी को नोजल फटने से टैंकर का खलासी दीपक पासवान के हाथ और रीड की हड्डी टूट गई है, जिसको इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है। पत्र में लिखा है कि बीपीसीएल शेरपुर के आसपास 25 से 30 हजार घनी आबादी वाले गांव हैं। लोग हर समय डरे रहते हैं। बीते 15 से 20 साल से शेरपुर स्थित बीपीसीएल में डीजल व पेट्रोल की लोडिंग होती आ रही है। यहां से पेट्रोल पंप तक टैंकर से 12000 लीटर तेल ट्रांसपोर्ट किया जाता है, मगर तेल टैंकर के मालिक ड्राइवर व खलासी की सुरक्षा को लेकर नियम का पालन नहीं करते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।