सूतापट्टी श्याम मंदिर में मंगलपाठ, श्याम बाबा का मनमोहक शृंगार
मुजफ्फरपुर में सूतापट्टी श्री श्याम मंदिर में चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी पर श्री श्याम महिला मंडल ने मंगल पाठ और भजन गाए। रात में भजन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। भजन गायक विजय गोस्वामी ने...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी श्री श्याम मंदिर के प्रांगण में चैत्र शुक्ल पक्ष की एकादशी पर मंगलवार को श्री श्याम महिला मंडल की 51 सदस्यों ने राधा बंका की अगुवाई में मंगल पाठ किया और भजन गाये। रात में श्याम मंदिर परिवार के सदस्यों ने भजन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, गुरु वंदना के साथ-साथ श्याम बाबा के भजनों से हुई। इसके बाद सोहन अग्रवाल और भीलवाड़ा से आये भजन गायक विजय गोस्वामी ने भजन गाये। जब उन्होंने भजन देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ, म्हां पर जब भी कोई मुसीबत आवन लागा, आइयां बैठो है जाइयां भक्ता को जवाई लागा है, गाया तो भक्त झूम उठे। पूरी रात भजनों का सिलसिला चलता रहा।
मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि एकदशी पर बाबा श्याम का फूलों से बहुत ही मनोरम और मनमोहक शृंगार किया गया। मौके पर गोपी नाथानी, सज्जन सुरेका, पप्पू सिंघानिया, चीकू नाथानी, महेश शर्मा, अशोक खेतान, किशन तुलस्यान, विकास केजरीवाल, विकास मरोदिया, अंशु केडिया, अभिषेक नाथानी, जय किशन रूंगटा, संदीप कौशिक, अनिल शर्मा, रेणु धानुका, मधु बारोलिया, सीमा सर्राफ, गायत्री बंका, संगीता सर्राफ आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।