नेशनल यूथ बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए सुदिप्ती का चयन
मुजफ्फरपुर की सुदिप्ती का चयन पांडिचेरी में 9 से 16 अप्रैल तक आयोजित 40वीं नेशनल यूथ गर्ल्स बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए बिहार टीम में किया गया है। कोच रणप्रताप जायसवाल ने बताया कि सुदिप्ती ने बिहार...

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जिले की सुदिप्ती का पांडिचेरी में नौ से 16 अप्रैल तक होने वाले 40वीं नेशनल यूथ गर्ल्स बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए बिहार टीम में चयन किया गया है।
कोच रणप्रताप जायसवाल ने बताया कि गत 27 से 30 मार्च तक आयोजित बिहार यूथ चैम्पियनशिप के आधार पर सुदिप्ती का चयन किया गया है। इससे पहले सुदिप्ती कई बार बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। सुदिप्ती जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। उनके पिता विपिन बिहारी वायुसेना से रिटायर्ड हैं। वर्तमान में वे सुपौल में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत हैं। माता नीतू देवी गृहिणी हैं। बिहार टीम में चयन पर जीडी मडर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, कविता प्रसाद साह, प्राचार्य नीलम सिंह व जिला बास्केबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद दत्त ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।