पेंशन की मांग को लेकर दिया धरना
सकरा में भूमिगत जेपी आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण पासवान के नेतृत्व में धरना दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रीत कुशवाहा ने कहा कि आंदोलनकारियों को पेंशन नहीं मिल रही है और गृह...

सकरा। प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को भूमिगत जेपी आंदोलनकारी संघर्ष समिति ने प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण पासवान के नेतृत्व में मांगों को लेकर धरना दिया। संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रीत कुशवाहा ने कहा कि भूमिगत आंदोलनकारियों को पेंशन नहीं मिल रही है। अब तक गृह विभाग से चयनित सूची का सत्यापन नहीं कराया गया है, जिस कारण आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न एवं पेंशन और जेपी सेनानी का दर्जा नहीं मिल सका है। एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। विलट राय, कैलाश राय, राधामोहन ठाकुर, रामश्रीगरी देवी, हरेंद्र ठाकुर आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।