झपताल में गणेश वंदना और राग भैरव की प्रस्तुति
साहेबगंज के बाजार स्थित एक अतिथिशाला में रविवार को साप्ताहिक शास्त्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बृजकिशोर प्रसाद और ओमप्रकाश प्रसाद ने किया। छात्राओं ने गणेश वंदना और सरस्वती वंदना...
साहेबगंज। बाजार स्थित एक अतिथिशाला में रविवार को साप्ताहिक शास्त्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बृजकिशोर प्रसाद और ओमप्रकाश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया। छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, राग भैरव झपताल में तथा सरस्वती वंदना राग भैरवी, रनपाक ताल में सामूहिक प्रस्तुति दी। प्रसाम के सचिव रामनारायण राय ने कहा कि, जिस प्रकार भाषा के संपूर्ण ज्ञान के लिए व्याकरण की जानकारी आवश्यक है, उसी तरह किसी भी संगीत की प्रस्तुति के लिए शास्त्रीय संगीत की जानकारी जरूरी है। शास्त्रीय संगीत ताल, स्वर और लय की विधिवत जानकारी देता है। भजन राग मुल्तानी में रेखा कुमारी द्वितीय द्वारा एवं रेखा कुमारी प्रथम द्वारा भजन राधे अलबेली सरकार की प्रस्तुति दी गई। तबला स्वतंत्र वादन (सोलो) तापस गांगुली एवं शंकर पत्रों द्वारा एक ताल में निबंध की प्रस्तुति दी गई। टीम लीडर रेखा कुमारी को सम्मानित किया गया। पारस पांडे द्वारा छात्रों के बीच प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।