हंसी और खुशी सौ बीमारियों का इलाज
मुजफ्फरपुर में विश्व हास्य दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में प्रो. रामजी प्रसाद ने कहा कि हंसी से सौ बीमारियों का इलाज होता है। समाजसेवी एचएल गुप्ता और अन्य वक्ताओं ने मुस्कान के महत्व पर जोर दिया। उपमेयर...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला रोड स्थित सुख शांति भवन में रविवार को ब्रह्माकुमारीज मेडिकल विंग और रोटरी आम्रपाली द्वारा संचालित साप्ताहिक चिकित्सा शिविर के बाद विश्व हास्य दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रो. रामजी प्रसाद ने कहा कि सौ बीमारियों का इलाज एक हंसी और मुस्कान से होता है। मन खुश रहेगा तो आप के अंदर की बीमारी भी जल्द ठीक हो जाएगी। वयोश्रेष्ठ समाजसेवी एचएल गुप्ता ने कहा कि हंसता मुस्कुराता चेहरा सबको आकर्षित करता है। साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने कहा कि प्रकृति की सबसे बड़ी देन है मुस्कुराता हुआ चेहरा। जीव जगत का सबसे बड़ा आकर्षण और ताजगी भी उसकी मुस्कुराहट और हंसी है।
उपमेयर डॉ. मोनालिसा ने कहा कि समय की मांग है कि हम हास्य भावना को बढ़ाएं ताकि सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिले। सदर अस्पताल के गैर संचारी रोग अधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने कहा कि हंसने से 70 मांसपेशियों का एक्सरसाइज हो जाता है। बीके डॉ. फनीश चन्द्र व बीके भास्कर ने भी अपने विचार रखे। चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हंसने से शरीर की त्वचा भी खिल जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।